परिवार के इकलौते सहारे की हत्या, माँ और भाई के भविष्य पर संकट

विधायक के साथ कांग्रेसियों ने की मुआवजा व नौकरी की मांग
गणेश विसर्जन जुलूस में चाकूबाजी से हुई थी युवक दीपक की मौत
मांग के साथ मृतक की फोटो लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेसी
सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। परिवार के इकलौते सहारे की हत्या बाद उसके माँ और भाई के भविष्य पर संकट को लेकर सोमवार को कांग्रेस बेहद संवेदनशील नजर आयी। विधायक के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेसियों ने मृत युवक के परिवार को मुआवजा व आश्रित को नौकरी देने की मांग की है। बता दे कि खैरागढ़ के गणेश विसर्जन जुलूस में चाकूबाजी से युवक दीपक यादव की निर्मम हत्या हो गई थी। इस घटना के बाद दीपक के परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया और दीपक की माता और उसका भाई आज भी गहरे सदमे में है। आर्थिक रूप से बेहद विपन्न मृतक दीपक की मौत के बाद मोहल्ले वासियों व कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किसी तरह उसकी तेरहवीं और अंतिम रस्म पूरी कराई। बता दे कि मृतक दीपक यादव अपने परिवार का इकलौता सहारा था। उसकी कमाई से ही विधवा माँ और नाबालिग छोटे भाई का जीवनयापन चलता था। बेटे की मौत से परिवार के सामने रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है और पूरे वार्ड में शोक की लहर है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही बरतने वाले ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक और आरक्षक को निलंबित कर दिया है। बावजूद इसके परिजनों और समाज में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश है। पूर्व पार्षद मनराखन देवांगन ने विधायक की अगुवाई में मृतक की माँ भारती यादव व परिजनों के साथ जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और
मांग के साथ मृतक की फोटो लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे।
ज्ञापन में मुख्यमंत्री से 4 लाख रुपये मुआवजा और एक शासकीय नौकरी देने की मांग की गई है।
वार्ड के पूर्व पार्षद मनराखन देवांगन ने कहा कि दीपक एक सरल और मेहनती युवक था। उसकी हत्या से न केवल यादव समाज बल्कि पूरे वार्ड को गहरा आघात पहुँचा है। उन्होंने सरकार से अपील की कि जैसे राजनांदगांव की चाकूबाजी की घटना पर मुआवजा और नौकरी दी गई उसी प्रकार दीपक यादव के परिवार को भी राहत दी जाए। इस दौरान विधायक यशोदा वर्मा, विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, कांग्रेस नेता अरुण भारद्वाज, पूरन सारथी, रविंद्र गहरवार, सूर्यकांत यादव, शानू भारत चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में मौजूद रहे।