Advertisement
अपराध

परिवहन चेक पोस्ट के सूरक्षाकर्मी पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज़/गंडई-पंडरिया. परिवहन विभाग के पोस्ट में लगे सुरक्षाकर्मी पर जानलेवा हमला कर फरार हुये दो आरोपियों को गंडई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी अनुसार शुक्रवार 10 मार्च को प्रार्थी पारस राम पिता टीकम राम प्रधान आरक्षक परिवहन विभाग चेक पोस्ट छोटा मानपुर ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 10 मार्च की रात्रि में मानपुर नाका में बैरियर ड्यूटी पर तैनात था इसी दौरान रात्रि 11 बजे वाहन क्र.सीजी 10 एफ 6921 ग्राम नर्मदा तरफ से परिवहन चेक पोस्ट मानपुर नाका के पास आकर रूका जिसका वाहन चालक ज् वाला प्रसाद यदु बैरियर में तैनात कर्मचारियों को मां-बहन की अश्लील गाली गलौज कर चेक पोस्ट के नाका को उखाड़ के फेक दूंगा कहने लगा जिसके बाद नाका में तैनात सुरक्षाकर्मी चिरजिवेन्द्र कुमार नेताम निवासी छोटा मानपुर एवं सफाई कर्मी नरेन्द्र धुर्वे व ग्रामीण पन्ना लाल मेरावी के द्वारा आरोपी को गाली गलौच करने से मना करने पर आरोपी ज्वाला प्रसाद अपनी गाड़ी लेकर चला गया.

थोड़ी देर बाद ज्वाला अपने एक साथी केवल साहू के साथ अपने बोलेरो में चेक पोस्ट के पास दुबारा आया और उपस्थित कर्मचारियों को गाली देते हुये जान से मारने की नियत से अपने बोलेरो वाहन को रिवर्स कर ड्यूटी में लगे सूरक्षाकर्मी चिरजिवेन्द्र नेताम को टक्कर मारकर भाग गया जिससे सुरक्षाकर्मी चिरजिवेन्द्र नेताम सडक़ पर सिर के बल गिर गया और उसके नाक, कान, सिर से खून बहने लगा जिसे तत्काल उपस्थित कर्मचारियों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया और चिरविजेन्द्र गंभीर अवस्था में भर्ती है. रिपोर्ट पश्चात आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 307,186, 294, 506, 323, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अनिल शर्मा थाना प्रभारी गंडई के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी के मिलने के संभावित स्थानों पर दबिश दी गई और कम समय में ही आरोपी ज्वाला उर्फ फतेह यदु पिता स्व.गजेन्द्र प्रसाद यदु उम्र 30 साल निवासी ग्राम चुचरूंगपुर व केवल साहू पिता फिरतू राम साहू उम्र 25 साल निवासी चुचरूंगपुर थाना मोहगांव को घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. उक्त कार्यवाही में सहायक सउनि नारायण लाल सिन्हा, आरक्षक लखेश्वर पटेल, प्रेमलाल मंडावी, ईश्वर मरकाम नरेश ठाकुर, ईश्वर मरकाम व मनोज बंजारे की सराहनीय भूमिका रही.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page