Advertisement
राजनांदगांव

मोर आवास-मोर अधिकार अभियान को लेकर भाजपा की बैठक संपन्न

अभियान को सफल बनाने विस प्रभारी बने खम्हन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिले में चलाये जा रहे मोर आवास-मोर अधिकार अभियान को सफल बनाने भाजपा की बैठक संपन्न हुई. इस दौरान अभियान के बेहतर संचान के लिये भाजपा नेता खम्हन ताम्रकार को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है. जनहित के मुद्दों को लेकर लगातार सक्रिय खम्हन ताम्रकार को प्रदेश स्तर पर चलने वाले इस अभियान की जिम्मेदारी दी गई है. आगामी 20 जनवरी को दुर्ग में इस अभियान के तहत होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर भाजपा कार्यालय में बड़ी बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रदेश प्रभारियों और सांसदों के जिला प्रवास को लेकर चर्चा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता कवर्धा के पूर्व विधायक व केसीजी जिले के प्रभारी सियाराम साहू ने जिला प्रवास के संबंध में जानकारी प्रदान की. उन्होंने बताया कि लोकसभा प्रवास का कार्यक्रम शीघ्र ही शुरू होगा. जिलाध्यक्ष घम्मन साहू ने आगामी बैठक की जानकारी देते हुये लोकसभा स्तरीय प्रवास कार्यक्रम के लिये प्रभारी नियुक्त किये जाने की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि मोर आवास मोर अधिकार अभियान के लिए केसीजी जिले में खम्हन ताम्रकार को प्रभारी बनाया गया है. मोर आवास मोर अधिकार के जिला प्रभारी खम्हन ताम्रकार ने जनवरी में होने जा रहे कार्यक्रम के लिए बूथ, पंचायत तथा मंडल स्तर पर आयोजित होने वाली बैठकों के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लोकसभा प्रवास संपन्न होने के पश्चात मोर आवास मोर अधिकार अभियान के लिए तैयारियां की जायेगी. बैठक में मौजूद नेतागण अलग-अलग क्षेत्रों में प्रमुख भाजपा कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों की बैठक लेंगे तथा कार्यकर्ताओं के निवास में भोजन करेंगे. बैठक में ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नूनकरण साहू सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page