Advertisement
Uncategorized

पद्मविभूषण पं.छन्नूलाल मिश्र को समर्पित श्रुति मंडल में कुलपति के सितार ने बाँधा समां

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र की स्मृति को समर्पित भव्य “श्रुति मंडल” कार्यक्रम का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया। समारोह की शुरुआत राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संगीत संकाय के विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक स्वरमाधुर्य के साथ हुई जिसने पूरे सभागार में देशभक्ति का भाव संचारित कर दिया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने प्रस्तुति के माध्यम से पंडित छन्नूलाल मिश्र के जीवन, संगीत साधना और हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में उनके अप्रतिम योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में शिवम सोनी ने शास्त्रीय ख़्याल गायन की प्रस्तुति देकर श्रोताओं का मन जीत लिया वहीं सम्राट भट्टाचार्य ने उपशास्त्रीय गायन से समां बाँध दिया। मंच पर सहयोगी कलाकार के रूप में दीपसुन्दर भौमिक ने हारमोनियम, डॉ.शिवनारायण मौरे ने तबला और ऋषभ मिस्त्री ने हारमोनियम पर उत्कृष्ट संगत दी।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा कुलपति प्रो.लवली शर्मा का राग सरस्वती में मंत्रमुग्ध कर देने वाला सितार वादन। उनके सुर-लयी समन्वय और भावपूर्ण प्रस्तुति ने सभागार में उपस्थित श्रोताओं को अद्भुत संगीत अनुभव से भर दिया। तबला पर संगत पं.अवध सिंह ठाकुर द्वारा की गई जिसने प्रस्तुति को और अधिक प्रभावशाली बनाया।
मंच संचालन श्रुति जैन द्वारा और श्रद्धासुमन वाचन मयंक बिसेन द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर राज्योत्सव-2025 के तहत आयोजित चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को कुलपति के करकमलों द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। चित्रकला में प्रथम स्थान कानन खंडेलवाल, द्वितीय पंकज नेताम और तृतीय रक्षिता मौर्य रहे वहीं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम गुलशन साहू, द्वितीय महेंद्र कुमार और तृतीय अंजल यादव को सम्मानित किया गया।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page