पत्नी को प्रताड़ित करने वाला पति अपनी माँ और भाई सहित गिरफ्तार

लड़का पैदा नहीं होने के कारण करते थे प्रताड़ित
प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छुईखदान थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बाजगुड़ा में 20 जून की रात्रि महिला रेखा बाई उम्र 30 वर्ष ने जहर सेवन कर लिया जिससे महिला की मृत्यु हो गई. ज्ञात हो कि मृतिका रेखा बाई को तीन बेटियां थी जिसके बाद से ही परिवार वालों ने बेटा पैदा नही होने को लेकर उसे लगातार ताना मारते और प्रताड़ित करते थे. मानसिक प्रताड़ना के साथ ही ससुरालियों ने गाली-गलौज और मारपीट भी शुरू कर दी जिससे तंग आकर महिला ने जहर सेवन कर खुदकुशी कर ली. थाना छुईखदान में मर्ग कायम कर जांच किया गया मामला महिला से संबंधित होने से एसपी अंकिता शर्मा के द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये सूक्ष्मता से जांच कार्यवाही करने निर्देश दिया गया और जांच में मृतिका के शव का पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान से कराया गया मृतिका के परिजन और ससुराल के परिजनों का बयान लिया गया जांच पर मृतिका के पति भूपत कुमार वर्मा, सास बिझवारीन बाई वर्मा एवं देवर तुलेश कुमार वर्मा के द्वारा लगातार लड़की पैदा होने और लड़का पैदा नहीं होने के कारण घोर प्रताड़ना की बात सामने आयी. जिसे लेकर आये दिन ताने मारकर गाली गलौज, लड़ाई-झगड़ा व मारपीट कर मानसिक और शारिरिक रूप से प्रताड़ित करने का जुर्म सामने आया जिससे मृतिका परेशान होकर जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने आरोपी पति, सास एवं देवर के विरुद्ध पुलिस ने धारा 306,34 कायम कर विवेचना में लिया. विवेचना में आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया. सभी आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया. आरोपी भूपत वर्मा पिता कमलराम वर्मा उम्र 33 वर्ष, बिझवारीन वर्मा पति कमलराम वर्मा उम्र 59 वर्ष एवं तुलेश कुमार वर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी बाजगुड़ा थाना छुईखदान के विरुद्ध अपराध साक्ष्य मिलने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. इस सार्थक कार्यवाही में टीआई जितेन्द्र बंजारे, आर.सुशील साय पैंकरा व उदय बरेठ का सराहनीय प्रयास रहा.