पत्ता गोभी की सब्जी को लेकर खैरागढ़ जिला मुख्यालय में उपजा विवाद

राज्यपाल के दौरे के दौरान अव्यवस्था देख भड़के जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी
मातहत अधिकारी व कर्मचारियों पर लग रहा गाली गलौज का आरोप
वरिष्ठ अधिकारी के विरुद्ध आदर्श आचरण संहिता के तहत शिकायत की तैयारी
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. पत्ता गोभी की सब्जी को लेकर खैरागढ़ जिला मुख्यालय में उपजे विवाद ने बड़ा रूप ले लिया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को राज्यपाल के दौरे के दौरान अव्यवस्था देख कर भड़के जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपने मातहत अधिकारी व कर्मचारियों को जमकर लताड़ लगाई है। खबर है कि नाराज अधिकारी ने इस दौरान अपना आपा खो दिया जिसके बाद उनपर गाली गलौज करने का आरोप सामने आ रहा है। इस घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारी के विरुद्ध आदर्श आचरण संहिता के तहत शिकायत की तैयारी की भी खबर मिल रही है। जानकारी अनुसार शुक्रवार की दोपहर भोजन अवकाश के दौरान इंदिरा कला संगीत विद्यालय खैरागढ़ के विशिष्ट विश्राम गृह में जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी अव्यवस्था को लेकर नाराज हो गए और बताया जा रहा है कि भोजन में पत्ता गोभी की सब्जी बनी देखकर अधिकारी भड़क गये। इस घटना के दौरान हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि वरिष्ठ अधिकारी ने वहां काम को लेकर मौजूद कुछ लोगों को गाली गलौज कर दी। गाली गलौज की घटना के बाद वहां माहौल गर्मा गया और अब बताया जा रहा है कि मामले की शिकायत की तैयारी है।