पड़ोसी महिला से 3 लाख 40 हजार की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार

चेक में फर्जी हस्ताक्षर व एटीएम से निकाल रहा था पैसा
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के टिकरापारा वार्ड में पड़ोसी के द्वारा महिला के खाते से 3 लाख 40 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. जानकारी अनुसार प्रार्थिया सीताबाई यादव पति स्व.संजीव यादव उम्र 48 वर्ष निवासी वार्ड नं.19 टिकरापारा ने खैरागढ़ थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में भृत्य के पद पर कार्यरत हैं तथा बैंक ऑफ महाराष्ट्र में उसका खाता है जिसमें लगभग 5.86 लाख रूपये जमा था. पास बुक एंट्री कराने पर पता चला की उसके खाते से एटीएम एवं चेक के माध्यम से किसी टापेन्द्र यादव द्वारा लगातार 3.40 लाख की राशि निकाली गई है. सीता बाई ने बताया कि टापेन्द्र यादव का प्रचलित नाम मोनू यादव है जो उसके पड़ोस में रहता है और बचपन से उसके परिवार से टापेन्द्र का अच्छा संबंध रहा है.
इसी भरोसे के कारण घर के छोटे-छोटे कार्य इससे ही करवाते थे. सीताबाई के अनुकंपा नौकरी में आने के पश्चात खाता खुलवाने एवं अन्य कार्य में आरोपी का सहयोग रहा है. टापेन्द्र उसके बैंक खाता की जानकारी रखते हुये प्रार्थिया के नाम का हस्ताक्षर अपने हाथ से कर जालसाजी करते हुये तथा एटीएम कार्ड के माध्यम से लगातार लगभग 3 लाख 40 हजार रूपये का आहरण कर अपने उपयोग में लाया है. पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जिसके बाद एसपी अंकिता शर्मा व एएसपी नेहा पाण्डेय के निर्देशन तथा एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में पुसिल टीम ने घेराबंदी कर आरोपी टापेन्द्र यादव को हिरासत में लिया.

आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया जिसके बाद आरोपी को न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है. उक्त कार्यवाही में थाना खैरागढ़ स्टॉफ सउनि बिरेन्द्र चंद्राकर, प्रकाश सोनी, सरिता वर्मा, प्रआर तेजान सिंह, आरक्षक संजय कौशिक, डुलेश्वर साहू, कांता कुसरे, लक्ष्मण साहू व महिला आरक्षक धनेश ठाकुर की अहम भूमिका रही.