पंचायत सचिवों के योगदान को किया गया सम्मानित

खैरागढ़ में मना पंचायत सचिव दिवस
सेवानिवृत्त सचिवों को सम्मान व मृत सचिव की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति
सचिवों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण का भरोसा
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला सचिव संघ खैरागढ़ द्वारा पंचायत सचिवों के योगदान को सम्मानित करने के लिये 7 जुलाई को पंचायत सचिव दिवस का भव्य आयोजन बर्फानी धाम राम मंदिर परिसर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रवाल और अध्यक्षता जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल ने की। इस विशेष अवसर पर उपसंचालक पंचायत गीत कुमार सिंहा, जिला परियोजना अधिकारी प्रकाश तराम चंद, अंकेक्षण अधिकारी मोहित ध्रुव, जनपद सीईओ रवि कुमार (छुईखदान), नारायण बंजारा (खैरागढ़), परियोजना अधिकारी उपेंद्र वर्मा, सिद्धार्थ जयसवाल तथा सरपंच संघ के अध्यक्ष दिलेश्वर यादव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए आत्मा साहू, वजन साहू, वीर सिंह और पोषण वर्मा को स्मृति चिन्ह, श्रीफल व साल भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं डोकराभाटा के सचिव महेंद्र जोशी के आकस्मिक निधन के पश्चात उनकी पत्नी वर्षा जोशी को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जिले के कई सचिवों को उनके विशेष कर्तव्यनिष्ठ कार्यों हेतु प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया। सांस्कृतिक प्रस्तुति के तहत भीमपुर के सरपंच द्वारा भंवरा लोकनृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिला सचिव संघ के अध्यक्ष लोकेश जघेल ने अपने संबोधन में पंचायत सचिवों की तीन दशक की सेवा यात्रा 500 रुपए मानदेय से शुरू होकर आज सम्मानजनक वेतन तक के सफर की चर्चा की। उन्होंने बताया कि 7 जुलाई 2007 को डॉ.रमन सिंह द्वारा जांजगीर-चांपा में पंचायत सचिवों को वेतनमान का तोहफा दिया गया था जिसे 2018 में बढ़ाकर 5200-2400-20200 किया गया और वर्ष 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सेवानिवृत्त सचिवों को उपादान योजना की सौगात दी गई, जिसके अंतर्गत चार सचिवों को ₹7.5 लाख तक की राशि इस कार्यक्रम में प्रदान की गई। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत सचिवों की एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण अब भी लंबित है जिसे शीघ्र पूर्ण किए जाने की आवश्यकता है। साथ ही जिला स्तर की समस्याओं के शीघ्र निराकरण की अपील की गई। मुख्य वक्ता सीईओ प्रेम कुमार पटेल ने सचिवों को परिवार का हिस्सा बताते हुए आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं के समाधान में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। कार्यक्रम में भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में सचिव, सरपंच व रोजगार सहायक शामिल हुए। उपस्थित प्रमुख पदाधिकारियों में लाला जंघेल, ध्रुव कुमार धर्मेंद्र, गेंद कुमार वर्मा, नूतन साहू, बाला जघेल, निलेश सिंह, जोगेश्वर धनकर, हिरेंद्र नगपुरे, प्रेम सेन, दयालु राम खुंटेरे, भागवत साहू, खुमान यादव, अशोक साहू समेत कई सचिव व सदस्यगण सम्मिलित रहे।