
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. मुढ़ीपार ब्लॉक के रिक्त हल्का में पटवारी पदस्थ करने मुढ़ीपार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कोमल साहू ने जिलाधीश से मांग की है. जिलाधीश को सौंपे ज्ञापन में कोमल साहू ने बताया है कि डोंगरगढ़ विधानसभा अंतर्गत आने वाले पटवारी हल्का नं.04 चिचका, हल्का नं.05 सांकरा एवं हल्का नं.07 लछना में पटवारी का पद रिक्त होने तथा पटवारी के अस्थाई प्रभार में रहने के कारण किसानों को समय पर पटवारी नहीं मिल पाते जिसके कारण उन्हें कामकाज कराने में परेशानी होती है. पटवारियों का मुख्यालय में नहीं रहने के कारण पटवारी हल्का के अंतर्गत आने वाले गांव के किसानों एवं आम नागरिकों को राजस्व संबंधी कार्यों के लिये कभी पटवारी मुख्यालय, कभी राजस्व निरीक्षक कार्यालय, कभी तहसील कार्यालय व कभी पटवारियों के निवास स्थान तक भटकना पड़ता है उसके बाद भी किसानों का काम समय पर नहीं हो पाता. जन समस्याओं के निराकरण के लिये आयोजित राजस्व शिविरों में प्राप्त आवेदनों का भी शत प्रतिशत निपटारा नहीं हो पाता परिणाम स्वरूप शासन की छवी धूमिल हो रही है जो अत्यंत ही दुर्भाग्यजनक है. उन्होंने मांग की है कि हल्के में स्थाई पटवारी की नियुक्ति तत्काल करने एवं शिविरों में प्राप्त आवेदनों का शीघ्रतापूर्वक निपटारा किया जाये.