Advertisement
देश-विदेश

निर्यात सरलीकरण और फूड सेफ्टी पर काठमांडू में हुई सार्थक चर्चा

सत्यमेव न्यूज़/डेस्क. नेपाल के काठमांडू में आयोजित 2 दिवसीय एग्री समिट में भारत, श्रीलंका, दुबई, भूटान व बांग्लादेश सहित अन्य 10 देशों के बीच अनाज के निर्यात के सरलीकरण सहित खाद्य सुरक्षा को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. 19 व 20 जनवरी को जिला मुख्यालय के मूल निवासी विवेक अग्रवाल की संस्था बीएसएफ के संयोजन में इकट्ठा हुए 15 देशों के प्रतिनिधियों ने ट्रेड बैरियर्स को हटाने के लिए समग्र प्रयास और चिंतन पर ज़ोर दिया. संकटकाल के साथ ही आम दिनों में भी सभी देशों में खाद्य आपूर्ति किस तरह से बनी रहे इन विषयों पर भी गंभीरता से चर्चा की गई. डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए को किस तरह मजबूत कर निर्यात का सरलीकरण किया जा सके इन विषयों को भी समिट में रखा गया.

खाद्य संकट दूर करने समग्र प्रयासों पर बल – विवेक अग्रवाल

बीएसएफ के संस्थापक सदस्य विवेक अग्रवाल ने बताया कि इन सभी विषयों को लेकर विभिन्न देशों और उनके प्रतिनिधियों के साथ एमओयू भी साइन किया गया है. श्री अग्रवाल ने बताया कि चर्चा सार्थक रही. इस समन्वय के साथ जिन देशों में खाद्य संकट हैं उन्हें दूर किया का सकता है साथ ही दालों के निर्यात को भी व्यवस्थित किया जा सकता है जो फिलहाल 2 मिलियन यानी लगभग 20 लाख टन है. समिट में इंडिया मिडिल ईस्ट एग्रो ट्रेड इंडस्ट्री एंड इन्वेस्टमेंट फोरम के सुधाकर तोमर मॉडरेटर के रूप में मौजूद रहे वही गेस्ट पैनलिस्ट भूटान के पूर्व कृषि मंत्री येसे दोरजी, डीएमसीसी यूएई के अहमद बिन सुलेयम, यूएई सरकार के डॉ.एमजे खान, इंडियन चैंबर ऑफ फ़ूड एंड एग्रीकल्चर के जी. चंद्रशेखर, सीनियर जर्नलिस्ट व पॉलिसी कमेंटेटर विजया सरदाना, दीपक पारीक सहित अलग-अलग देशों के प्रतिनिधि शामिल रहे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page