निपुण भारत-विकसित भारत अभियान पर निकलेगी शिक्षा विभाग झांकी
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. गणतंत्र दिवस पर नगर के ऐतिहासिक राजा फतेह सिंह खेल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में इस बार मिशन निपुण भारत, विकसित भारत अभियान पर झांकी निकाली जाएगी।जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी ने बताया कि झांकी में प्रदेश और केंद्र सरकार का जो मिशन निपुण भारत विकसित भारत का चल रहा है। योजना में शिक्षा विभाग कदम से कदम मिलाकर योजनाओं को लेकर काम कर रहे हैं। वर्तमान में गांव और शहरों में हमारे शिक्षकों और शिक्षा मित्रों के द्वारा 15 वर्ष से ऊपर के असाक्षरों का सर्वे किया जा रहा है। असाक्षरों को शिक्षा मित्रों द्वारा अध्यापन के साथ साथ हर तरह की शिक्षा दी जा रही है, जिससे असाक्षर नागरिक बदलते देश के साथ चल सके, झांकी में हमने निपुण भारत, ICT शिक्षा, शिक्षा गुणवत्ता और छत्तीसगढ़ सरकार की अभिनव योजना न्योता भोजन को भी स्थान दिया है। मिशन निपुण भारत के अंतर्गत सन 2026 तक किस तरह हम बालवाड़ी से लेकर कक्षा तीसरी तक के बच्चों में मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान में दक्ष कर सकते हैं और विकसित भारत अवधारणा को सफल बनाने के लिए कार्य कर सकते हैं। ICT के तहत चयनित शालाओ में कंप्यूटरीकृत तकनीकी डिजिटल शिक्षा प्रदान की जा रही है जिससे विद्यार्थियों को तकनीकी लाभ हो रहा है। शिक्षा गुणवत्ता में हमारे जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की ओर विद्यार्थियों का झुकाव हो रहा है तथा चयनित भी हो रहे है तथा वे भविष्य में कैरियर हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की व्यापक तैयारियां अभी से कर रहे है साथ ही न्योता भोजन की अवधारणा एक सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है। यह विभिन्न त्यौहारों या अवसरों जैसे वर्षगांठ, जन्मदिन, विवाह और राष्ट्रीय पर्व आदि पर बड़ी संख्या में लोगों को भोजन प्रदान करने की भारतीय परम्परा पर आधारित है। यह योजना हमारी प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के साथ चलती है यह सभी योजनाये विकसित भारत की ओर हमारे बढ़ते कदम है।