तीन टीआई सहित 11 पुलिसकर्मियों का एसपी ने किया तबादला

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल
आचार संहिता ख़त्म होते ही क्राइम कंट्रोल को लेकर आलोचना झेल रही जिला पुलिस में बदलाव
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल हुआ है। एसपी त्रिलोक बंसल ने जिले के तीन टीआई सहित 11 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है।
आचार संहिता ख़त्म होते ही क्राइम कंट्रोल को लेकर आलोचना झेल रही जिला पुलिस में बदलाव के बाद उम्मीद है कि पुलिस प्रशासन के कार्यों में बेहतरी देखने को मिलेगी।
ठेलकाडीह टीआई वैष्णव हटे, रक्षित केंद्र के अंबरीश शर्मा और अनिल शर्मा संभालेंगे थाना
एसपी त्रिलोक बंसल ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से अपने नवीन पदस्थापना आदेश में ठेलकाडीह थाने में पदस्थ धर्मेंद्र वैष्णव को जिला रक्षित केंद्र में तबादला किया है श्री वैष्णव के स्थान पर जिला रक्षित केंद्र में अटैच रहे अंबरीश शर्मा को भेजा गया है वहीं खैरागढ़ थाना की जवाबदारी संभाल रही प्रशिक्षु डीएसपी प्रतिभा लहरे के स्थान पर जिला सायबर सेल की जिम्मेदारी संभाल रहे अनिल शर्मा को खैरागढ़ का नया टीआई बनाया गया है।
अन्य 11 पुलिस अधिकारी भी तबादले में हुये प्रभावित
एसपी त्रिलोक बंसल के नए पद स्थापना आदेश के बाद 11 अन्य पुलिस अधिकारी भी प्रभावित हुये है, इनमें छुईखदान एसआई प्रियंका पैकरा को जिला महिला सेल प्रभारी बनाया गया है। रक्षित केंद्र में पदस्थ एसआई रामचंद्र साव को रीडर-1, एएसआई टैलेश सिंह को सायबर सेल प्रभारी, एएसआई सरस्वती नेताम को ठेलकाडीह से छुईखदान, एएसआई मुरली सिंह बघेल को छुईखदान से रक्षित केंद्र खैरागढ़, एएसआई अरविन्द सिंह यादव को जालबाँधा चौकी से थाना छुईखदान, एएसआई विनोद एक्का को रक्षित केंद्र खैरागढ़ से जालबाँधा पुलिस चौकी, एएसआई राजेश कुमार को रक्षित केंद्र से खैरागढ़ थाना, एएसआई कमलेश सिंह बनाफर को छुईखदान से खैरागढ़ थाना और दो प्रधान आरक्षकों यथा दीपक सिंह और झगरूराम बांधे को भी स्थानांतरित किया गया है।