निजी विद्यालय संघ का शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में छत्तीसगढ़ निजी विद्यालय संघ का संभाग स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन विवेकानंद पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ. बुधवार 7 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी अंकिता शर्मा रही वहीं अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता व संचालक विवेकानंद पब्लिक स्कूल पं.मिहिर झा ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बीईओ महेश भूआर्य, रानी रश्मि देवी महाविद्यालय के प्राचार्य डीके बेलेन्द्र, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक कमलेश्वर सिंह उपस्थित रहे. विवेकानंद पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जिले की प्रथम एसपी अंकिता शर्मा के आगमन पर भव्य स्वागत किया. संभाग स्तरीय कार्यक्रम में मानपुर, मोहला, बेमेतरा, डोंगरगांव, गंडई व छुईखदान सहित आसपास के 40 निजी विद्यालय के शिक्षक व संचालक उपस्थित थे. सभी स्कूल से पांच-पांच शिक्षकों का चयन कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने छत्तीसगढ़ निजी विद्यालय संघ अध्यक्ष राजेन्द्र चंदेल, उपाध्यक्ष राजेश देवांगन, सचिव कृष्ण कुमार सोनी सहित विवेकानंद पब्लिक स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा.