Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
KCG

गंडई में 74.86 लाख के विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन

खनिज विकास निगम के अध्यक्ष हुये शामिल

सत्यमेव न्यूज़/गंडई. नगर में विकास कार्य को गति प्रदान करते हुये 74.86 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन के मुख्य आतिथ्य में किया गया. इस दौरान विशेष रूप से जीव जंतु कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष आलोक चंद्राकर, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान, विधायक यशोदा वर्मा व पूर्व विधायक गिरवर जंघेल उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है और यशोदा वर्मा को आप सभी ने विधायक चुना है, इस नगर में विकास ने गति पकड़ ली है. हर व्यक्ति के विकास पर लगातार कार्य किया जा रहा है. वार्डवासियों की मांग पर वार्ड में राशन दुकान के लिये सुविधा अनुरूप व्यवस्था करने कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर को कहा गया है. छग में दो साल कोरोना काल के बाद भी हमारी सरकार प्रदेश के विकास में अव्वल है. भूपेश बघेल के चार साल के कार्यकाल में शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, बिजली बिल हाफ सहित अनेक जनहित योजनाओं का संचालन प्रदेश में हो रहा है.

विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि जितना विकास हुआ है वह कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में हो रहा है. भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में कोई विकास नहीं हुआ है. प्रदेश में जितने तीज त्योहार जो विलुप्त हो चुके थे उसे भूपेश सरकार ने फिर से शुरू किया है. नवाज खान ने कहा कि पटेल समाज के कार्यक्रम में पूर्व में भूपेश बघेल ने शाकम्भरी जयंती के अवसर पर पटेल समाज की मांग पर समाज को एक एकड़ जमीन और 50 लाख रुपये की घोषणा की थी वहीं निकाय को नगर विकास के लिये करोड़ों की घोषणा की गई जिस पर काम भी हो रहा है. कांग्रेस की सरकार गांव गरीब और किसान की सरकार है. गंडई के विकास में राशि की कमी नहीं होगी.

कार्यक्रम का संचालन पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अय्यूब कुरैशी ने किया वहीं आभार किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री रणजीत चंदेल ने किया. इस दौरान जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल, मंडी अध्यक्ष संजू सिंह चंदेल, मंडी अध्यक्ष खैरागढ़ दशमत जंघेल, नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, वरिष्ठ कांग्रेसी मन्नू चंदेल, सुरेंद्र जायसवाल, पार्षद भीगेश यादव, नीलम नामदेव, सूरज नामदेव, क्रांति ताम्रकार, लियाकत अली, नारायण चतुर्वेदी, दिलीप ओगरे, रूखमणी देवांगन, मोहसिन खान, मंजू नेताम, अमित टंडन, अशरफ सिद्धिकी, भूषणमनी झा सहित कांग्रेसी मौजूद रहे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page