नाबालिक को शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. नाबालिग बालिका को शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को छुईखदान पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी अनुसार एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देश पर जिले में चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत नाबालिग से दुष्कर्म मामले में एएसपी नितेश कुमार गौतम व एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले के नेतृत्व में नाबालिक पीड़िता को आरोपी टुम्मन पटेल उर्फ कृष्णा पटेल पिता रामजी पटेल उम्र 24 साल निवासी ग्राम गोतामटरा थाना नंदनी जिला दुर्ग के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा का सबूत पाये जाने से मामले में धारा 366(क), 376, 376(2)(ढ) भादवि, 4, 6 पॉक्ट एक्ट जोड़कर आरोपी टुम्मन पटेल उर्फ कृष्णा पटेल को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले, सउनि अरविंद सिंह यादव, केके राय, प्रआर अख्तर बेग मिर्जा, आरक्षक सुशील साय पैंकरा, उदयशंकर बरेठ व मआर लक्ष्मी चंदेल की सराहनीय भूमिका रही है।