राहुद में आज से शुरू होगी श्रीमद् भागवत कथा

ग्राम के प्रतिष्ठित वर्मा परिवार के द्वारा किया जा रहा आयोजन
सतमेव न्यूज/खैरागढ़. समीपस्थ ग्राम राहुद में रविवार 11 फरवरी से श्रीमद् भागवत साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का आयोजन शुरू होगा. ग्राम के प्रतिष्ठित वर्मा परिवार (दशरथ-सविता वर्मा) के द्वारा यह पुण्य धार्मिक आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ कलश यात्रा, वेदी स्थापना एवं गोकर्ण महात्म कथा के साथ रविवार को होगा. दूसरे दिन सोमवार 12 फरवरी को परीक्षित जन्म, सुखदेव परीक्षित मिलन, तीसरे दिन मंगलवार 13 फरवरी को विद्युत चरित्र कपिल उपख्यान, बुधवार चौथे दिन 14 फरवरी को ध्रुव चरित्र, जड़-भारत एवं प्रहलाद चरित्र, गुरुवार पांचवें दिन 15 फरवरी को सागर मंथन, वामन चरित्र एवं श्री कृष्ण जन्म, छठवें दिन शुक्रवार 16 फरवरी को बाल लीला, कंस वध, रुखमणी विवाह, शनिवार सातवें दिन 17 फरवरी को सुदामा चरित्र, आठवें दिन रविवार 18 फरवरी को परीक्षित मोक्ष, कथा विसर्जन एवं चढ़ोतरी तथा 9वें व अंतिम दिन सोमवार 19 फरवरी को गीता सार, तुलसी वर्षा, कपिल तर्पण एवं हवन पूर्णाहुति होगी. इस पुण्य आयोजन में आयोजनकर्ता वर्मा परिवार द्वारा श्रद्धालुओं से उपस्थित की अपील की गई है.