
स्वास्थ्यगत समस्याओं से जूझते रायपुर में उपचार के दौरान तोड़ा दम
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. संगीत नगरी खैरागढ़ के युवा व्यवसायी और प्रतिष्ठित निहाल डेली नीड्स के संचालक नरेश पिंजानी का शुक्रवार 24 अक्टूबर की शाम 4 बजे दुःखद निधन हो गया। 47 वर्षीय नरेश पिंजानी बीते कुछ समय से स्वास्थ्यगत समस्याओं से जूझ रहे थे और रायपुर मेडिकल कॉलेज और रिसर्च सेंटर में उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। वे नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी सोमन दासजी पिंजानी के ज्येष्ठ पुत्र, युवा व्यवसायी संजू पिंजानी के ज्येष्ठ भ्राता और निहाल पिंजानी के पिता थे। अंतिम यात्रा शनिवार 25 अक्टूबर को सुबह 11.30 बजे बरेठ पारा स्थित निज निवास से बरेठ पारा स्थित मुक्तिधाम के लिये प्रस्थान करेगी।
