नवरात्र महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह, तैयारियों में जुटी संगीत नगरी

देवी पंडालों के आसपास चला विशेष सफाई अभियान
सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। शारदीय नवरात्र महापर्व की शुरुआत 22 सितम्बर से हो रही है। परंपरानुसार नगर के विभिन्न पंडालों में मां आदिशक्ति के विविध स्वरूपों की प्रतिमाएँ स्थापित होंगी। इसी कड़ी में बांके बिहारी मंदिर परिसर, तुरकारी पारा मेन रोड और नया बस स्टैंड सहित नगर के चौक-चौराहों एवं मुख्य मार्गों पर नवयुवक दुर्गा उत्सव समितियां प्रतिमा स्थापना की तैयारी में जुट गई हैं। नगर पालिका परिषद की टीम और आत्मनिर्भर खैरागढ़ अभियान के सेवाभावी सदस्य संयुक्त रूप से व्यापक सफाई अभियान चला रहे हैं जिसमें स्वयं नगर पालिका अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सफाई अभियान में सहभागिता दे रहे हैं। अमलीपारा, नया बस स्टैंड, अंबेडकर चौक, बांके बिहारी मंदिर परिसर, महादेव घाट और दाऊ चौरा सहित प्रमुख स्थलों पर विशेष साफ-सफाई की जा चुकी है तथा आगामी दिनों में अन्य चौक-चौराहों पर भी सफाई अभियान जारी रहेगा।
सभी 20 वार्डों में होगी प्रतिमा स्थापना
खैरागढ़ के सभी 20 वार्डों में इस वर्ष भी मां दुर्गा की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। नगर के विभिन्न मोहल्लों और समितियों ने भक्तिमय वातावरण तैयार करने के लिए पंडाल निर्माण और सजावट शुरू कर दी है। श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए मार्गों की साफ-सफाई और रोशनी की विशेष व्यवस्था की जा रही है।
नया बस स्टैंड में लगातार 28वां वर्ष आयोजन
नया बस स्टैंड समिति के सदस्य मंजीत सिंह ने बताया कि यह आयोजन लगातार 28वें वर्ष हो रहा है। इसमें बस मालिकों, ड्राइवरों, कंडक्टरों और स्थानीय मोहल्लेवासियों का विशेष सहयोग रहता है। मां दुर्गा की स्थापना से पूरा बस स्टैंड भक्तिमय वातावरण में रंग जाता है। नवरात्र के नौ दिनों तक प्रतिदिन सुबह-शाम पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। समिति ने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर मां अंबे के दरबार में श्रद्धा अर्पित करने की अपील की है।