नवरात्र उत्सव: तुरकारी पारा में 30 वर्षों से विराजमान हो रही है मां संतोषी, आस्था का केंद्र बना भव्य पंडाल

सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़. पूरे नगर में नवरात्र की धूम मची हुई है। जगह-जगह भव्य पंडालों में मां आदिशक्ति विभिन्न रूपों में विराजमान हैं और प्रतिदिन नगर सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में नगर के तुरकारी पारा, एसपी नगर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भव्य पंडाल में मां संतोषी की स्थापना की गई है। समिति के सदस्य डॉ. अरुण भारद्वाज ने बताया कि बीते 30 वर्षों से यहां की महिलाएं अपने घर खर्च से बचाई गई राशि को इकट्ठा कर मां संतोषी की स्थापना करती हैं।

श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को पंडाल में थाली सजाओ प्रतियोगिता हुई, जिसमें मोहल्ले की महिलाओं ने रंग-बिरंगी थालियां सजाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विजेताओं को अतिथियों द्वारा नकद व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रानी विभा सिंह, सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह, विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन और पार्षद अजय जैन उपस्थित रहे।

सांसद प्रतिनिधि सिंह ने कहा कि यह पंडाल पूरे जिले में आस्था का विशेष केंद्र है। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह, विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, कांग्रेस नेता अरुण भारद्वाज, रानी विभा सिंह, समाजसेवी का शिवानी परिहार, पूरन सारथी, मंगल सारथी, सोनू सारथी, वासु सारथी, आकाश सारथी, सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।