1480 कीलों की सेज पर नाबालिग कन्या ने सीने में जलाई मनोकामना ज्योत
उदयपुर में भक्ति का अद्भूत नजारा
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. केसीजी जिले के उदयपुर में 12 वर्षीया कन्या ने नवरात्रि में माता रानी की भक्ति के लिए सीने पर मनोकामना ज्योत जलाई है. उदयपुर के साहू परिवार में 12 वर्षीय कन्या दिलेश्वरी साहू ने सीने पर ज्योत जलवाने के साथ-साथ 1480 कीलों से बने सिहांसन पर लेटी हुई है. कीलो के बिस्तर पर नौ दिनों तक लेट कर सीनें पर जलाए ज्योत के साथ पूरा परिवार माता की भक्ति में जुटा हुआ है. 12 वर्षीया कन्या के इस तरह की भक्ति को देखने गांव सहित दूर-दूर से बड़ी संख्या में लोग पहुँच रहे है. सीने पर ज्योत जलाये दिलेश्वरी साहू ने कहा कि उन्हें माता ने ज्योति कलश स्थापना के लिए सपना दिया था जिसकी जानकारी उन्होंने परिजनों को देते इसकी तैयारी शुरू की. परिजनों ने भी कन्या की माता के प्रति भक्ति देख इसमें अपनी सहमति दी. नवरात्रि पर्व के दौरान 1480 कील वाले बिस्तर में लेटी हुई दिलेश्वरी के सीने में ज्योत जल रही है.
दुबी के रस का करती हैं सेवन
दुबी के रस का सेवन दिलेश्वरी ने बताया कि शाम को भोजन के रूप में केवल दो चम्मच दुबी का रस पीने से ही शक्ति मिल रही है. यही शक्ति के बदौलत नौ दिनों तक साधना से अपने सीने में ज्योति जला रखी है. इसे देखने के लिए आसपास ही नहीं दूरदराज के लोग भी पहुंच रहे हैं.