Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
KCG

पितृ पक्ष में किया पौधारोपण अभियान का औपचारिक समापन

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. निर्मल त्रिवेणी महाभियान द्वारा पितृ पक्ष की समाप्ति से पूर्व पौधरोपण अभियान का औपचारिक समापन किया। वरिष्ठ पत्रकार स्व.प्राकृत शरण सिंह की स्मृति में इस सत्र का अंतिम नीम का पौधा बस स्टैंड परिसर में लगाया गया। 5 अप्रैल 2019 से लेकर अब तक महाअभियान के माध्यम से सैकड़ों की संख्या में पौधों का रोपण व संरक्षण किया जा चुका है। ख़ासकर अब तक सैकड़ों की संख्या में पौधे आकार ले चुके हैं लेकिन पौधारोपण के साथ ही साथ उसके संरक्षण को महत्व देते हुए महाअभियान ने इस वर्ष मात्र 30 पौधों को उचित स्थान पर लगाने का लक्ष्य रखा जिसके लिए 9 से 10 फ़ीट के पौधे लगाए गए।

महाअभियान ने लक्ष्य बनाकर पौधारोपण किया। जिसके लिए ऐसे स्थानों को चुना गया। जहां गर्मी के दिनों में खासी दिक्क़तों का सामना करना पड़ता था। जैसे नया बस स्टैंड परिसर पूरी तरह से कांकरीट का जंगल बन चुका था। पर महाभियान ने ऐसे ही स्थानों को पौधरोपण के दायरे में रखा। ताकि गर्मी के दिनों में लोगों को राहत मिल सके। इस अवसर मे निर्मल त्रिवेणी अभियान के संस्थापक भागवत शरण सिंह, संयोजक सूरज देवांगन, वरिष्ठ सदस्यगण समसुल होदा खान, ऋषि दीप सिंह, गणेश पटेल, पार्षद शैलेंद्र वर्मा, पार्षद अजय छाजेड, पार्षद दीपक देवांगन, पत्रकार संघ अध्यक्ष जितेंद्र गौर, मंगल सारथी, किशोर शर्मा, गौतम सोनी, कौशल जैन, शुभम ठाकुर, अमीन मेमन, गोविंद पटेल, चंदन गोस्वामी, कमलेश बोमले, सुभाष सिंह, जय देवांगन व उत्तम दशरिया मौजूद रहे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page