KCG
नवनिर्वाचित जनपद सदस्य व सरपंचों ने विधायक से की मुलाकात

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. खैरागढ़ ब्लॉक के नवनिर्वाचित जनपद सदस्य व सरपंचों ने विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा से मुलाकात की। जनपद सदस्य खैरागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 17 टेकापारकला से हेमकल्याणी तोड़े एवं सरपंच ग्राम पंचायत संडी से उर्मिला राजकुमार वर्मा, ग्राम पंचायत लिमतरा से डिंकी हरिलाल वर्मा ने मुलाकात की इस दौरान विधायक ने सभी को शुभकामनाएं दी और गांवों के विकास में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान खैरागढ़ शहर कांग्रेस अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, कांग्रेस नेता चन्दन वर्मा, कमलेश वर्मा, भागबली वर्मा, नूतन वर्मा, रमेश वर्मा व शाखा राम मौजूद रहे।