नवजात शिशु सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन

नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाने जिले में हो रहा सराहनीय प्रयास

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला केसीजी में नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाने और स्वास्थ्य कर्मियों को नवजात देखभाल एवं पुनर्जीवन तकनीकों में दक्ष बनाने के उद्देश्य से नवजात शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (एनएसएसके) के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति जिला केसीजी के निर्देश पर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आशीष शर्मा के मार्गदर्शन में यूनिसेफ के सहयोग से संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में जिले के चिकित्सा अधिकारियों एवं स्टाफ नर्सों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर डॉ.अक्षय शक्ति तिवारी डॉ.आशीष शर्मा और डॉ. विवेक बिसेन द्वारा नवजात पुनर्जीवन (न्यूबोर्न रिज्यूस्किटेशन) एवं आवश्यक नवजात देखभाल (एसेंशियल न्यूबोर्न केयर) पर विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रतिभागियों को नवजात शिशु के जन्म के तुरंत बाद आवश्यक देखभाल, श्वसन तंत्र को सुचारु बनाये रखने स्तनपान प्रबंधन और अन्य जीवन रक्षक तकनीकों की व्यावहारिक जानकारी दी गई। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आशीष शर्मा ने कहा यह प्रशिक्षण स्वास्थ्य कर्मियों की दक्षता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा जिससे नवजात शिशुओं को जीवनरक्षक देखभाल उपलब्ध कराई जा सकेगी। हमारा उद्देश्य नवजात मृत्यु दर को न्यूनतम करना और शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाना है। यह प्रशिक्षण नवजात शिशुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। प्रशिक्षण जिला नोडल अधिकारी डॉ.विद्या एस, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती सोनल ध्रुव, प्रभारी जिला प्रशिक्षण समन्वयक खिलेश साहू एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधन टीम के सहयोग से संपन्न हुआ।