नवंबर में पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र देना अनिवार्य
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. आगामी नवंबर माह में सभी पेंशनरों को अपने पेंशन भुगतान शाखा में जीवन प्रमाण पत्र भरकर प्रस्तुत करना अनिवार्य हैं अन्यथा पेंशन बाधित हो सकता है. पेंशनर्स एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष बसंत कुमार यदु ने बताया कि जीवन प्रमाण पत्र में आवश्यक जानकारी भरने के लिये पेन कार्ड नंबर, मोबाईल नंबर, आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता नंबर एवं पीपीओ नंबर भरने के लिये साथ में कागजात अवश्य लावें.
प्रमाण पत्र में फोटो लगाने पासपोर्ट फोटो साथ लाना अनिवार्य है. ज्ञात हो कि उपरोक्त कार्य बसंत यदु के नेतृत्व में जीवन लाल चौधरी, प्रेमलाल कर्ष, शत्रुहन लाल कंवर, टीए खान, रविन्द्र कर्महे तथा रविन्द्र अग्रवाल के सहयोग से संपन्न किया जायेगा. पेंशनर एसोसिएशन खैरागढ़ के द्वारा विगत 11 वर्षों से सेवा दी जा रही है. 1 नवंबर को भारतीय स्टेट बैंक शाखा खैरागढ़ की ओर से सभी पेंशनरों के लिये बैठक तथा जलपान की व्यवस्था की गई है. इसी दौरान पेंशनरों के लिये नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया है जिसमें पेंशनरों के शुगर व बीपी की जांच की जायेगी.