नर्मदा से जल लेकर खैरागढ़ पहुंची कांवड़ यात्रा, शिवलिंग का किया जलाभिषेक

जलाभिषेक के साथ शुरू हुआ रूखड़ स्वामी महोत्सव

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. पांच दिवसीय श्री रूखड़ स्वामी महोत्सव की शुरूआत शिवलिंग में जलाभिषेक के साथ किया गया. बुधवार 15 फरवरी की सुबह 7 बजे से कांवड़ यात्री नर्मदा कुंड से जल लेकर निकले जो दोपहर तकरीबन 3:30 बजे खैरागढ़ सांई मंदिर पहुंचे जहां धर्मप्रेमियों द्वारा कांवड़ यात्रियों का पैर धोया गया. चिलचिलाती धूप में लगभग 30 किमी की यात्रा के दौरान खैरागढ़-छुईखदान-गंडई क्षेत्र से सैकड़ों की संया में धर्मप्रेमी मौजूद रहे. सांई मंदिर में कांवड़ यात्रियों के पैर पखारने के बाद यात्रा नगर भ्रमण करते हुये बस स्टैंड से विश्वविद्यालय मार्ग होते हुये अस्पताल चौक से रूखड़ स्वामी मंदिर पहुंची जहां नर्मदा कुंड के जल से शिवंलिंग का अभिषेक किया गया. ज्ञात हो कि हिंदू जन जागरण सेवा समिति छुईखदान-गंडई के तत्वाधान में विशाल कांवड़ यात्रा का कार्यक्रम संपन्न हुआ. दूसरे दिन गुरूवार 16 फरवरी को संगीत विश्वविद्यालय के कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा जिसके बाद शुक्रवार 17 फरवरी को शिव पंचाक्षरी मंत्र के सथ शिवलिंग व गण निर्माण किया जायेगा. शनिवार 18 फरवरी को महारूद्राभिषेक के साथ पार्थिव शिवलिंग पूजन किया जायेगा तथा शिव बारात के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी. इसी के साथ सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जायेगा. अंतिम दिन रविवार 19 फरवरी को हवन एवं महाप्रसादी का वितरण होगा.

Exit mobile version