नये साल में नगर को प्लास्टि मुक्त रखने का संकल्प
निर्मल त्रिवेणी के स्वयंसेवक कर रहे प्रयास
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नये साल में नगर को प्लास्टि मुक्त बनाये रखने निर्मल त्रिवेणी महाअभियान के स्वयंसेवकों ने नगरवासियों से अपील की है. इस दौरान स्वयंसेवकों ने फतेह मैदान परिसर की साफ-सफाई कर मेरा परिसर प्लास्टिक मुक्त है का पालन करते हुये अपने घरों, दुकानों व कार्यालयों सहित अन्य स्थानों में 5 मीटर की दूरी को प्लास्टिक कचरे से मुक्त रखने की अपील की. इसके साथ ही प्लास्टिक को जलाये नहीं उसे डस्टबिन या किसी बोरी में संकलित कर स्वच्छताकर्मियों के माध्यम से मणिकंचन केंद्र भेजने की बात कही.
इस दौरान स्वयंसेवियों ने बताया कि प्लास्टिक मुक्त अभियान में यह कार्य बेहतर पर्यावरण के लिये अमूल्य योगदान होगा जिससे हम प्रकृति की सेवा भी कर सकेंगे. अभियान के सक्रिय स्वयंसेवी मो.याकूब खान ने बताया कि अटल आवास से प्लास्टिक मुक्त खैरागढ़ का अभियान शुरू किया गया हैं जिसके बाद पिपरिया वार्ड क्र.01 व वार्ड क्र.02, फतेह मैदान में अभियान दल शिरकत कर चुका हैं वहीं 03 दिसंबर को सुबह गोकुल नगर वार्ड क्र.19 टिकरापारा/नया टिकरापारा में अभियान दल के स्वयंसेवी पहुंचेगे जहां अभियान को सफल बनाने स्वयंसेवियों से अपील की गई हैं.