नये साल के जश्न में चाकू लहराते दो युवक गिरफ्तार
सूचना मिलते ही साल्हेवारा पुलिस ने की कार्यवाही
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नये साल के जश्न में डूबे अवैधानिक रूप से शांति व्यवस्था भंग करने की नियत से चाकू लहराने वाले दो हुड़दंगी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश एवं एएसपी नेहा पाण्डे व एसडीओपी गंडई प्रशांत खाण्डे के मार्गदर्शन में 31 दिसंबर को नववर्ष आगमन के मद्देनजर कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में जुटी पुलिस की टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि दो युवक मोटर साईकिल में साल्हेवारा से खादी मार्ग के बीच मस्जिद के पास विनित ढाबा के सामने स्टेट हाईवे में आने जाने वाले लोगों को चाकू दिखाकर व लहराकर डरा धमका रहे हैं. सूचना मिलते ही कानूनी व्यवस्था बनाये रखने तैनात साल्हेवारा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.
बताया जा रहा है कि विनित ढाबा के सामने रोड पर एक युवक के हाथ में चाकू था जो आने जाने वाले लोगों को चाकू लहराकर डरा धमका रहा था तथा दूसरा युवक होंडा कंपनी की लाल रंग की मोटर सायकल क्र.सीजी 07 एव्ही 0985 में सवार होकर हुड़दंग कर रहा था जिसे पुलिस ने पकडक़र थाने लाया. आरोपी युवकों का नाम खेमचंद उर्फ राजा पिता शत्रुहन झारिया उम्र 20 वर्ष एवं दूसरे युवक का नाम भागवत पता शिवकुमार कुंभकार उम्र 18 वर्ष दोनों निवासी झांझनगर साल्हेवारा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से मोटर सायकल और एक लोहे का चाकू बरामद किया है. खेमचंद उर्फ राजा झारिया को अवैधानिक रूप से लोहे का चाकू रखने के जुर्म में धारा 91 जाफौ का नोटिस दिया गया जिसके प्रतिउत्तर में चाकू रखने के संबंध में कोई लायसेंस व वैध दस्तावेज नहीं होना लिखित में दिया जिसके बाद आरोपी भागवत कुंभकार से एक मोटर सायकल को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है. आरोपियों को आईपीसी की धारा 25 व 27 आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है.