नपा जनप्रतिनिधियों ने जल शोधन संयंत्र का किया निरीक्षण
निर्माण कार्य में तेजी लाने दिये निर्देश
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. गंजीपारा स्थित पुराने जल शोधन संयंत्र में जल आवर्धन योजना के तहत बन रहे जल संयंत्र का नगर पालिका के जनप्रतिधियों ने निरीक्षण किया. इस दौरान नपा अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष अब्दुल रज् जाक खान, पार्षद व सभापति पुरूषोत्तम वर्मा, दीपक देवांगन, सुमन दयाराम पटेल, सुमित टांडिया, दिलीप लहरे, शत्रूहन धृतलहरे, दिलीप राजपूत सहित जनप्रतिनिधियों ने निरीक्षण करते हुये बेहतर कार्य करने के साथ ही जल्द निर्माण कार्य पूरा करने निर्देश दिये. ज्ञात हो कि नगर में पेयजल की पूर्ति को लेकर जल आवर्धन योजना के तहत जल शोधन संयंत्र का निर्माण किया जा रहा है. गुरूवार को निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों ने निर्माण कार्य पर संतुष्टि जताई और पम्प हाऊस, इंटकवेल समेत अन्य निर्माण कार्यों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. उन्होंने निर्माण कार्य के लिये पहुंची सामाग्री का भी निरीक्षण किया. इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, समीर कुरैशी, राधे पटेल, जाहीद खान व ललित वर्मा सहित कांग्रेसी मौजूद रहे.
टिकरापारा वार्ड का भी हुआ निरीक्षण
विगत दिनों तेज बारिश के बाद दादा बाड़ी के सामने मुख्य मार्ग में बाढ़ की स्थिति निर्मित होने के बाद तीसरे दिन नपा अध्यक्ष व सीएमओ सहित वार्ड पार्षद ने टिकरापारा वार्ड का निरीक्षण किया. नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, सीएमओ सूरज सिदार व वार्ड पार्षद सीएस यादव ने निरीक्षण करते हुये नाली के स्थान पर नाला निर्माण किये जाने का निर्णय लिये और आगामी समय में प्रस्ताव पारित करने निर्णय लिया गया जिससे आने वाले समय में लोगों को परेशानी न हो.