नचनिया हाईस्कूल प्रांगण में वन मितान जागृति कार्यक्रम आयोजित
सत्यमेव न्यूज़/साल्हेवारा. ग्राम पंचायत नचनिया स्थित शासकीय हाईस्कूल प्रांगण में कैम्पा द्वारा संचालित वन मितान जागृति कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार 2 दिसम्बर को किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती ललिता धुर्वे रहीं वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नचनिया सरपंच यशवंत धु्रव व विधायक प्रवक्ता गंगू लाल मेरावी उपस्थित थे. वन विभाग द्वारा कैम्पा मद से संचालित कार्यक्रम को वनपरिक्षेत्र अधिकारी सुदेश कुमार उज्जवने व विभाग के समस्त कर्मचारियों ने संकल्प रहित विकल्प का पालन करते हुये सफल बनाया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को वनों के महत्व को समझना एवं उसके संरक्षण के लिये प्रेरित करना था.
कार्यकम में बच्चों के मध्य चित्रकारी, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी आयोजित की गई तथा उन्हें वन भ्रमण कराकर वन औषधियों एवं वृक्षों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई. इस दौरान मौजूद स्कूली बच् चों ने कार्यक्रम से बहुत कुछ सीखा और वन अधिकारियों से प्रश्र भी किये. कार्यक्रम में रामपुर वन विभाग से डिप्टी रेंजर पुरन पटले, साल्हेवारा डिप्टी रेंजर रामलाल नेताम, सुधीर यादव, आनंद यादव, संतु ठाकुर, हेमंत पांडे, परिसर अधिकारी श्री सोनवानी, श्री तांडेकर, रवि गावरे, श्री कंवर, देवेंद्र राजपूत, कौशल कुलदीप, रोहित मार्को, श्री सिन्हा, दिलीप साहू व हाईस्कूल प्राचार्य श्री साहू सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन दिलीप साहू के द्वारा किया गया.