नगर सेना प्रशिक्षण पूर्ण कर लौटे अभ्यर्थियों का भव्य सम्मान समारोह

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। नगर सेना (होमगार्ड) का प्रशिक्षण पूर्ण कर लौटे खैरागढ़ क्षेत्र के अभ्यर्थियों का शनिवार 8 नवम्बर 2025 को शाम 4 बजे अंबेडकर चौक खैरागढ़ में सम्मान एवं रैली का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में प्रशिक्षण प्राप्त कर घर वापसी हुए अभ्यर्थियों उमाशंकर, महेश्वरी, दिलेश्वरी, दामिनी, तोमेश्वरी, प्रिया, गौरी, अंचली, पूजा, विनीता, आशा एवं ममता का गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा। यह आयोजन ड्रीम्स एकेडमी खैरागढ़ कलेक्टर ऑफिस के सामने स्थित द्वारा किया जा रहा है। संस्था ने बताया कि नगर सेना के इन युवाओं ने कठिन प्रशिक्षण पूर्ण कर जिले का नाम गौरवान्वित किया है। सम्मान समारोह के बाद शहर में रैली भी निकाली जाएगी, जिसमें नागरिकों को राष्ट्र सेवा और अनुशासन का संदेश दिया जाएगा।

Exit mobile version