नगर में संचालित ढाबा संचालकों की पुलिस ने ली बैठक
ढाबो में वाहनों के समुचित पार्किंग व्यवस्था के दिये निर्देश
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. पार्किंग व्यवस्था को लेकर थाना खैरागढ़ द्वारा नगर में संचालित ढाबा संचालकों की बैठक ली गई। सोमवार 20 जनवरी को आयोजित बैठक में खैरागढ़ थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने समस्त ढाबा संचालकों को हिदायत देते हुए कहा कि ढाबा में आने वाले वाहन चालकों के लिए विशेषकर भारी वाहनों के लिए समुचित पार्किंग की व्यवस्था ढाबा संचालक करें। किसी भी स्थिति में कोई भी वाहन सड़क के किनारे पार्क ना हो। उन्होंने समस्त ढाबा संचालकों को यह भी सुनिश्चित करने कहा कि कोई यदि कोई वाहन चालक अपने वाहन को सड़क किनारे लगाता है तो ऐसा करने पर वाहन चालकों को पार्किंग स्थल की जानकारी दें। ढाबा के आसपास किसी वाहन के रोड किनारे पार्किंग अवस्था में पाए जाने पर संबंधित ढाबा संचालक के विरुद्ध भी कार्यवाही की जावेगी। किसी भी स्थिति में कोई भी ढाबा संचालक अपने ढाबा में शराब सेवन कराने अथवा अवैध शराब बिक्री जैसे अंवैधानिक कार्य में लिप्त न रहे, ऐसा करते पाए जाने पर संबंधित ढाबा मालिक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जावेगी। इसके अतिरिक्त ढाबा संचालकों को अपने-अपने संस्थान में सुरक्षा व्यवस्था एवं वाहनों तथा लोगों की निगरानी के लिये बेहतर क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरा लगाने कहा गया।