नगर पालिका के प्लेसमेंट कर्मचारियों की बेमुद्दत हड़ताल पांचवे दिन भी जारी, समर्थन देने पहुंची खैरागढ़ विधायक
विधायक यशोदा ने कहा साय सरकार वादा कर मुकरी, विधानसभा में उठाईएगी मुद्दा
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगर पालिका में प्लेसमेंट कर्मचारियों की हड़ताल जारी है इसी बीच अब प्रदेश महासंघ के आवाह्न पर छः सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं जिससे रूटीन के कार्यों सहित रोजाना होने वाली राजस्व वसूली, जलकर वसूली, पेयजल और सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप्प रही। हड़ताल की वजह से कई वार्डों में स्ट्रीट लाइट चालू नहीं हो सकी जिससे मुख्य मार्ग सहित कई मार्ग अंधेरे में डूबे रहे रोजाना पालिका पहुंचने वाले पार्षद व जनप्रतिनिधि भी हड़ताल की वजह से पालिका नहीं आये जिसके चलते पालिका में सन्नाटा पसरा रहा अपना काम कराने नगर पालिका पहुंचने वाले लोगों को भी मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। प्लेसमेंट व नियमित कर्मचारी रायपुर पहुंचकर नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव को ज्ञापन सौंपेंगे। कर्मचारियों की हड़ताल को समर्थन देने पहुंची विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि सरकार ने चुनाव से पहले वादा किया था कि सरकार बनते ही 100 दिनों के भीतर प्लेसमेंट कर्मचारियों को नियमित कर देंगे लेकिन सरकार बने 1 साल हो गये अब तक अपने वादे को सरकार ने पूरा नहीं किया विधायक ने कहा कि अगर सरकार जल्द मांग पूरी नहीं करती है तो हम विधानसभा में इस मुद्दे को उठाएंगे।