नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव के लिये कांग्रेस ने जारी किया व्हिप
बीते सप्ताहभर से कांग्रेस के तीन पार्षद हैं बिना जानकारी नदारद
18 सितंबर को नगर पालिका में होगा अध्यक्ष के लिये मतदान
खैरागढ़ में कांग्रेस व भाजपा के 10-10 पार्षद हैं निर्वाचित
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. नगर पालिका परिषद् खैरागढ़ में अध्यक्ष के चुनाव के लिये कांग्रेस ने सोमवार को बकायदे व्हिप जारी किया है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे ने व्हिप जारी करते हुये कहा है कि आगामी 18 सितंबर को नगर पालिका परिषद् खैरागढ़ के अध्यक्ष पद का चुनाव कराने पीठासीन अधिकारी (एसडीएम) खैरागढ़ द्वारा तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पंजा निशान चुनाव चिन्ह से खैरागढ़ के सभी निर्वाचित 10 पार्षदों के लिये उन्होंने व्हिप जारी किया है। पालिका अध्यक्ष के चुनाव में सभी निर्वाचित पार्षद मतदान कांग्रेस पार्टी के पक्ष में ही करें ऐसा निर्देश जारी किया गया है जिसके लिये सभी 10 निर्वाचित पार्षदों को मतदान के समय अपनी अनिवार्य उपस्थिति देने का निर्देश जारी किया गया है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो पार्टी इसे अनुशासनहीनता मानते हुये एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही करेगी।
बीते सप्ताहभर से नदारद हैं कांग्रेस के तीन पार्षद
पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर अहम जानकारी यह है कि बीते सप्ताहभर से खैरागढ़ कांग्रेस के तीन पार्षद नदारद हैं। बताया जा रहा है कि वार्ड क्र.01 पिपरिया के पार्षद व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, वार्ड क्र. 03 मोंगरा-गंजीपारा के पार्षद दिलीप सिंह राजपूत और वार्ड क्र. 04 राजफेमली के पार्षद सुमित टांडिया बीते सप्ताहभर से अज्ञातवास में हैं और इनसे किसी का भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। इस परिस्थिति में यह आंकलन लगाया जा रहा है कि तीनों कांग्रेसी पार्षद भाजपा खेमे में चले गये हैं और संभवतः इसी वजह से कांग्रेस पार्टी द्वारा व्हिप जारी की गई है।