नगर दशहरा उत्सव समिति के तत्वाधान में तीन दिवसीय गरबा महोत्सव का हो रहा आयोजन
गरबा महोत्सव में अंचल के 1800 प्रतिभागी ले रहे हैं हिस्सा
58 ग्रुप में विभक्त कर बेहतर तरीके से किया जा रहा संचालन
प्रतिदिन मिस्टर व मिस ईव तथा मिस्टर व मिस प्रिंस का दिया जा रहा खिताब
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. नगर दशहरा उत्सव समिति के तत्वाधान में इस वर्ष भी नगर के फतेह सिंह खेल मैदान में गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गरबा महोत्सव का उद्घाटन शनिवार 5 अक्टूबर को किया गया जहां अतिथि के रूप में समिति के संरक्षक व जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गिरजा नंद चंद्राकर सहित भाजपा के पार्षदगण मौजूद रहे। ज्ञात हो कि इस वर्ष गरबा महोत्सव में शहर सहित ग्रामीण अंचल से कुल 1800 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतिभागियों की अधिक संख्या को देखते हुये समिति के द्वारा इन्हें 58 गु्रप में विभक्त किया गया है। इन 58 गु्रपों को 4 अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है जिसमें मिनी गु्रप, जूनियर गु्रप, सीनियर गु्रप तथा फ्री गु्रप शामिल है। अलग-अलग श्रेणियों में गु्रप को बांटकर बेहतर तरीके से गरबा महोत्सव का संचालन किया जा रहा है जिसे देखने बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ एकत्रित हो रही है। गरबा महोत्सव के शुरूआत से लेकर समापन तक लोगों की भीड़ बनी रहती है जिससे प्रतिभागियों का भी उत्साहवर्धन हो रहा है। इस बार गरबा महोत्सव में खास बात यह है कि 4 श्रेणियों में विभक्त किये गये इन प्रतिभागियों में से प्रतिदिन मिस्टर व मिस ईव तथा मिस्टर व मिस प्रिंस का खिताब दिया जा रहा है। जूनियर, सीनियर व फ्री गु्रप से मिस्टर ईव तथा मिस ईव वहीं मिनी गु्रप से मिस्टर प्रिंस तथा मिस प्रिंस का खिताब दिया जा रहा है जिसके चलते प्रतिदिन गरबा में भाग लेने वाले प्रतिभागी दोगुने उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। महोत्सव के प्रथम दिवस 5 अक्टूबर को विवेकानंद पब्लिक स्कूल से वंश मेन्द्र को मिस्टर प्रिंस तथा अवंती पब्लिक स्कूल दाऊचौरा की वाहिनी देवांगन को मिस प्रिंसेस चुना गया वहीं नुपूर गरबा ग्रुप के शिवम सिंह राजपूत को मिस्टर ईव तथा नवरंग गु्रप से साक्षी सक्सेना को मिस ईव चुना गया है। गरबा महोत्सव का अंतिम दिन आज सोमवार 7 अक्टूबर को होगा जहां विजयी प्रतिभागियों को चुनकर उन्हें पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।