नगर की सड़कों में हुये गड्ढों की जल्द मरम्मत करने कांग्रेसियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
नवरात्रि प्रारंभ होने से पहले नहीं हुई कार्यवाही तो कांग्रेसी करेंगे उग्र आंदोलन
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. नगर के मुख्य मार्ग सहित अन्य मार्गों पर हुये गड्ढों की जल्द मरम्मत को लेकर कांग्रेसियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसियों ने मांग रखी है कि नगर के प्रमुख मार्गों सहित विभिन्न वार्डाे की सड़कों में जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं जिससे लगातार वाहन एवं सायकल चालक तथा स्कूल में पढ़ने वाले छात्र दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। नगर के ईतवारी बाजार से धमधा मुख्य मार्ग पर भी बड़े-बड़े जानलेवा गढ्ढे हो गये हैं। इसी तरह दाऊचौरा पुल, किल्लापारा मोड पर भी मौजूद गड्ढा दुर्घटना का इंतजार कर रहा है। किल्लापारा मुख्य मार्ग में स्थित गड्ढे के कारण एक छात्रा की मौत भी हो चुकी है। नगर के विभिन्न वार्डाें के प्रमुख मार्ग तथा गलियों में भी बड़े-बड़े गड्ढे हैं। लोक निर्माण विभाग को कई बार मौखिक तौर पर उक्त गड्ढों के मरम्मत को उलेकर निवेदन किया गया है परन्तु लोक निर्माण विभाग की उदासिनता के चलते नगर की सड़कें जर्जर हो रही है तथा मार्ग के मरम्मत को लेकर लोनिवि के अधिकारी पूरी तरह से लापरवाह नजर आ रहे हैं। आगामी माह में नवरात्रि होने के कारण पैदल यात्री भी मुख्य मार्गाें से मां बम्लेश्वरी का दर्शन करने डोगरगढ़ जायेंगे। पैदल यात्रियों के साथ दो पहिया व चार पहिया वाहनों का आवाजाही भी बढ़ेगी जिससे उक्त मार्ग पर मौजूद गड़्ढ़ो से बडी दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रहेगी। जल्द ही लोक निर्माण विभाग द्वारा नगर की विभिन्न सडकों में मौजूद गड्ढों का मरम्मत नहीं किया गया तो कांग्रेसी लोक निर्माण विभाग के विरूद्ध उग्र आंदोलन करेंगे। इस दौरान जिपं सभापति विप्लव साहू, लोनिवि के विधायक प्रतिनिधि अरूण भारद्वाज, पालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, पार्षद दीपक देवांगन, दिलीप लहरे, शत्रुहन धृतलहरे, पुरूषोत्तम वर्मा, आरती यादव, पूरन सारथी, भरत चंद्राकर, यतेन्द्रजीत सिंह, रविन्द्र सिंह, नदीम मेमन, सूर्यकांत यादव, राधे पटेल, दयाराम पटेल, पलाश सिंह, समीर कुरैशी, राजा सोलंकी, महेश यादव, राधेश्याम यादव, अजय देवांगन, गंगाराम सिमकर, संत निषाद, रामकुमार जांगड़े व शेखर दास वैष्णव सहित कांग्रेसी उपस्थित रहे।