Advertisement
KCG

नक्सल प्रभावित साल्हेवारा थाना का एसपी ने किया औचक निरीक्षण

नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने दिये निर्देश

जवानों की समस्याओं से रूबरू होकर बढ़ाया मनोबल

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिला कप्तान सुश्री अंकिता शर्मा ने सोमवार 27 फरवरी को वनांचल के साल्हेवारा थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया जहां उन्होंने जवानों को विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी. इस दौरान एसपी ने थाना भवन का जायजा लेते हुये उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को ड्यूटी के संबंध में विशेष दिशा निर्देश देते हुये थाना भवन की नियमित साफ-सफाई करने निर्देश दिया वहीं थाना प्रभारी को क्षेत्र में कानून व्यवस्था के साथ ही अवैध शराब बिक्री, शराब परिवहन तथा सट्टा, जुंआ पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये. थाना साल्हेवारा में पदस्थ ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जो वर्ष 2022 में अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा रखकर बेहतर कार्य किये हैं उन्हें प्रशस्त्रि पत्र देकर तथा थाना गातापार एवं खैरागढ़ से पहुंचे नक्सल अभियान के जवानों के उत्साहवर्धन के लिये नगद राशि से सम्मानित किया गया. थाना साल्हेवारा के आरक्षक राकेश जायसवाय को गजल गायन की प्रतिभा को देखते हुये नगद राशि से सम्मानित किया. इस दौरान एसपी सुश्री शर्मा ने जवानों से उनके मानसिक, शारीरिक एवं पारिवारीक समस्याओं के संबंध में जानकारी ली और उनका मनोबल बढ़ाया.

बोरतलाव में हुये नक्सली वारदात के बाद जवानों को अकेले नहीं घूमने दिया निर्देश

कुछ दिन पहले राजनांदगांव जिले के बोरतलाव क्षेत्र में नक्सली हमले के दौरान दो पुलिस के जवान शहीद हो गये थे जिसके बाद पूरे प्रदेश में पुलिस टीम सक्रिय हो गई है और नक्सलवाद के खिलाफ मोर्चा संभाले हुये हैं. इस तरह की घटना केसीजी जिले में न हो इस पर विशेष ध्यान रखते हुये एसपी अंकिता शर्मा नक्सल प्रभावित क्षेत्र पहुंचकर जवानों को सावधानी बरतने निर्देश दे रही हैं. थाना साल्हेवारा क्षेत्र नक्सल का प्रभावित होने के कारण एसपी ने थाना का निरीक्षण कर कर्मचारियों को एलर्ट रहते हुये सावधानी बरतने के साथ ही नक्सल आसूचना संकलन पर ध्यान देने के संबंध में हिदायत दी है वहीं जवानों को किसी भी हाल में अकेले-दूकेले नहीं घूमने सख्त निर्देश दिया गया.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page