धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हुए जिपं. उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला पंचायत उपाध्यक्ष व खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता विक्रांत सिंह लगातार दौरा कर धार्मिक आयोजन में शामिल हो रहे हैं। गौरतलब है कि इन दिनों क्षेत्र में भागवत गीता, रामायण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे श्री सिंह लगातार नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा कर रहे हैं।

हाल ही में श्री सिंह ने ग्राम पंचायत रेंगाकठेरा में चल रहे श्रीमद भागवत कथा, खैरागढ़ नगर के राजफेमिली में आयोजित श्रीमद भागवत कथा एवं पेंड्रीकला में आयोजित रामायण कार्यक्रम में पहुँचकर कथा श्रवण किया साथ ही क्षेत्र की खुशहाली के लिए कथा व्यास से आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि धार्मिक कार्यक्रम होने से धर्म के प्रति आस्था का भाव जागृत होता है व सुख समृद्धि बना रहता है। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, राजेन्द्र सिंह, लखन साहू, आयश सिंह, मंजीत सिंह, दिलेश्वर यदु, जयप्रकाश साहू सहित भाजपा नेता व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।