Advertisement
अपराध

धान खरीदी केन्द्र पदुमतरा में पदस्थ ऑपरेटर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीते एक माह से किन्हीं कारणों से परेशान था मृत युवक

बीते 11 दिसम्बर को भी घर से चला गया था मृतक

सत्यमेव न्यूज़/ख़ैरागढ़. डुमरडीह कला के धान खरीदी केन्द्र में पदस्थ रहे कम्प्यूटर ऑपरेटर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मृतक का नाम शैलेश महोबिया पिता शिवकुमार उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम पदुमतरा बताया जा रहा हैं जिसकी लाश सोमवार 2 जनवरी की सुबह गांव के खार में स्थित नीम के एक पेड़ में झूलती मिली. परिजनों के मुताबिक मृतक शैलेश रविवार 1 जनवरी की सुबह तकरीबन 10 बजे घर से यह कहकर निकला था कि वह बाल कटवाने नाई की दुकान जा रहा हैं लेकिन वह पूरे दिन अपने घर नहीं लौटा जिसके बाद परिजनों को शंका हुई और उन्होंने उसकी पतासाजी शुरू की लेकिन वह देर रात तक नहीं मिला फिर दूसरे दिन सुबह उसे ढ़ूंढऩे के लिये परिजन सहित कुछ ग्रामीण गांव की खार की ओर भी गये जहां नीम के पेड़ में उसका शव फांसी पर झूलता मिला.

ऑपरेटर के आत्महत्या की सूचना परिजनों ने ठेलकाडीह पुलिस थाने में दी जिसके बाद पुलिस के जवानों की मौजूदगी में उसके शव को पेड़ से निकालकर कर पंचनामा व पोस्टमार्टम कराया गया. ज्ञात हो कि मृतक शैलेश बीते एक माह से परेशान था, खबर हैं कि पदुमतरा धान खरीदी केन्द्र में फर्जी धान की खरीद को लेकर भी घटना घटी थी वहीं मृतक बीते 11 दिसंबर को फिर घर से लापता हो गया था और परिजनों द्वारा बहुत ढ़ूंढ़े जाने पर भी वह नहीं मिला था जिसके बाद परिजनों ने शैलेश के गुमशुदगी की रिर्पोट ठेलकाडीह पुलिस थाने में दर्ज कराई थी और पुलिस ने 12 दिसम्बर 2022 को युवक की गुमशुदगी की रिर्पोट गुम इंसान के रूप में दर्ज की थी लेकिन युवक अगले ही दिन अपने घर लौट आया था लेकिन बीती रात उसने आत्मघाती कदम उठाते हुये अपनी ईहलीला समाप्त कर ली, बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आत्महत्या मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page