रश्मि देवी महाविद्यालय के छात्रों ने किया बस्तर अंचल का शैक्षणिक भ्रमण

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ के एमएससी , एमकॉम, एमए एवं स्नातक के छात्र छात्राओं ने बस्तर अंचल का शैक्षणिक भ्रमण किया. छात्रों ने इस दौरान बस्तर, जगदलपुर, तीरथगढ़, चित्रकोट जलप्रपात, दंतेवाड़ा सहित अंचल के प्राकृतिक क्षेत्रों का शैक्षणिक भ्रमण किया. छात्रसंघ प्रभारी लाल जेके वैष्णव के निर्देशन में 1 दिसम्बर से 3 दिसम्बर तक शैक्षणिक भ्रमण कराया गया. श्री वैष्णव ने स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं को महाविद्यालयीन अध्ययन के साथ शैक्षणिक भ्रमण को आवश्यक एवं व्यक्तित्व विकास के लिए अनिवार्य बताते हुए स्थल अवलोकन को रेखांकित किया एवं प्रतियोगी परीक्षाओं एवं प्रदेश पीएससी परीक्षाओं में अधिकांश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में बस्तर, दंतेवाड़ा आदि क्षेत्रों के प्रश्न पूछे जाते हैं जिसका उत्तर का छात्र स्वयं क्षेत्रों का अवलोकन कर उस जगह का इतिहास, समान्य ज्ञान एवं अन्य जानकारी जानकारी प्राप्त किये शैक्षणिक भ्रमण में छात्र दलनायक वासू सिंह राजपूत, सचिन साहू, जयंत वर्मा, देव सारथी, जय सिरसाट, हितेश वर्मा, पंकज साहू, पिंटू साहू, मुसकान श्रीवास्तव, पूजा वर्मा, शारदा, मुस्कान वर्मा, निक्की, नीतू, अपूर्वा, पूनम, अंजू, शीतल सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.