विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में खैरागढ़ कॉलेज के छात्रों का दबदबा

एमएससी प्राणी शास्त्र व हिन्दी साहित्य के छात्रों ने फहराया सफलता का परचम
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. रानी रश्मि देवी शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ के एमएससी जूलॉजी चतुर्थ सेमेस्टर व हिन्दी साहित्य के छात्र-छात्राओं का हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की प्रावीण्य सूची में इस साल दबदबा देखने को मिल रहा है. विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में एमएससी के छात्र खेमपाल गड़रिया ने दूसरा, कु.तेजस्वी वर्मा ने तीसरा, कु.इंदु वर्मा ने आठवां तथा दुर्गेश कुमार ने दसवां स्थान प्राप्त कर अपना नाम विश्वविद्यालय के प्रावीण्य सूची में शामिल किया है.
गौरतलब है कि महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.जीएस भाटिया के कुशल मार्गदर्शन में बीते कुछ वर्षों से रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ के छात्रों का परीक्षा परिणाम सतत प्रावीण्य सूची में शामिल हो रहा है, इस सत्र में भी प्रावीण्य सूची में बेहद शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र खेमपाल गड़रिया ने कुल 2400 अंक में से 2009 अंक, कु.तेजस्वी वर्मा ने 1982, कु.इंदु वर्मा ने 1936 व दुर्गेश कुमार ने 1933 अंक प्राप्त कर अपना स्थान बनाया है.
हिन्दी साहित्य की प्रावीण्य सूची में पहली बार खैरागढ़ शामिल
स्नातकोत्तर के परिणाम घोषित होने के बाद विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में पहली बार खैरागढ़ महाविद्यालय को हिन्दी साहित्य में स्थान प्राप्त हुआ है. खैरागढ़ महाविद्यालय एमए हिन्दी साहित्य की छात्रा कु.मनीषा राजपूत ने 1600 में 1235 अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में 10वां स्थान प्राप्त किया है.
हिन्दी विभाग में पदस्थ यशपाल जंघेल व डॉ.उमेंद चंदेल के प्राध्यापन में महाविद्यालय के नतीजे उत्कृष्ट आ रहे हैं. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.डीके बेलेन्द्र सहित प्राध्यापकों व महाविद्यालय प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों ने छात्रों को उज् जवल भविष्य की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.