दो साल बाद भी नहीं बन पाया, जुरलाकला से सिरदार खपरी मार्ग
ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी की गलती का खामियाजा भुगत रहें आमजन
दुर्घटना की आशंका के बीच आम नागरिको का सहज चलना हुआ मुश्किल
पीडब्ल्यूडी के सुस्त रवैय्य से परेशान हैं क्षेत्रवासी
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. दो वर्ष पहले जुरला कला से खपरी सिरदार तक सड़क का निर्माण शुरू हुआ था लेकिन विभाग की सुस्ती और ठेकेदार की लापरवाही के कारण अभी तक सड़क का निर्माण पूर्ण नहीं हो सका हैं. जुरलाकला, प्रकाशपुर और खपरी के ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर से लेकर विधायक और विभाग के उच्च अधिकारी तक शिकायत की जा चुकी है, बावजूद इसके ढाई दिन चले अढ़ाई कोस वाली कहावत ही यहाँ चरितार्थ हो रही है. वर्तमान में यहाँ काम में कोई प्रगाति नहीं हो पाई है.
अधूरे निर्माण और सुरक्षा उपाय नहीं होने से अब घायल हो रहे लोग
सड़क पर ठेकेदार द्वारा गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया हैं. जिसके बाद यह मार्ग असहज हो गया है और दुर्घटनाओं को अंजाम दे रहा है. ग्रामीणों ने बताया की 3.5 किमी लम्बी बनने वाली सड़क का निर्माण नहीं होने से लगातार परेशानी का सामना कर पड़ रहा हैं. स्कूली बच्चों का तो साइकिल में सवार होकर चलना मुश्किल हो गया हैं. कई बच्चे गिट्टी भरे रास्ते पर गिरकर घायल हो गया हैं. बाइक पर चलने वाला राहगीर फिसल कर आये दिन गिर रहें हैं.
तीन माह से गिट्टी डालकर छोड़ा गया, नियमतः नहीं चलाया रोलर
खैरागढ़ पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा जुरलाकला से सिरदार खपरी तक निर्माणाधीन मार्ग ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना है 3.5 किमी लंबी सड़क पर तीन माह पूर्व बोल्डर डालकर छोड़ दिया हैं, जिससे 5 गांव के आवागमन प्रभावित हो रहा हैं.
धूल का गुबार झेल रहे लोग रास्ता बदलकर कर रहे आनाजाना
सड़क किनारे के दुकानदार दिनभर धूल के गुबार से परेशान हैं. राह चलते कुछ नागरिक से जब हमारे प्रतिनिधि ने बात कि तो बताया गया कि मुढीपार जाने के लिए रास्ता बदलकर जाना पड़ता हैं. मार्ग निर्माण को लेकर विभाग अनदेखी कर रहा हैं जिससे आसपास के ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है.