जिले में खुलेआम नशे के कारोबार को लेकर एसपी से मिला जिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल

कांग्रेस पदाधिकारियों ने की नव पदस्थ एसपी से मुलाकात
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले में खुलेआम चल रहे नशे के अवैध कारोबार को लेकर सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे के नेतृत्व में एसपी से मिला और जनहित में कुछ गंभीर विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जिले के नव पदस्थ एसपी लक्ष्य शर्मा से मुलाकात कर उनका अभिनंदन भी किया। जानकारी अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नव पदस्थ एसपी लक्ष्य शर्मा से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने उन्हें पदस्थापना के लिये बधाई दी और जिले में नवीन प्रतिस्थापन के लिए बधाई देते हुये स्वागत किया।
नशे के कारोबार और यातायात व्यवस्था पर हुई चर्चा
कांग्रेस पदाधिकारियों ने जिले में व्याप्त नशे के अवैध कारोबार और लचर यातायात व्यवस्था पर गंभीर चर्चा की। इस दौरान एसपी श्री शर्मा ने कांग्रेस के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि वे जिले में अमन-चैन स्थापित करने के लिये हर संभव प्रयास करेंगे। जनहित को लेकर इस दौरान एसपी श्री शर्मा ने कांग्रेस पदाधिकारियों को अपना व्यक्तिगत मोबाइल नंबर दिया और कहा कि वे 24 घंटे लोगों की समस्याओं के समाधान के लिये उपलब्ध रहेंगे। कांग्रेस पदाधिकारियों ने एसपी की कार्यशैली की प्रशंसा की और जन समस्याओं के निदान के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही। इस दौरान जिला अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे, महामंत्री पं.मिहिर झा, सेवादल के जिला अध्यक्ष देवराज किशोर दास वैष्णव, खैरागढ़ ग्रामीण अध्यक्ष आकाशदीप सिंह गोल्डी, खैरागढ़ ग्रामीण अध्यक्ष भीखम छाजेड़, मुढ़ीपार ब्लॉक के अध्यक्ष कोमल साहू, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाब चोपड़ा, सुनीलकांत पांडे, सुरेंद्र सिंह सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।