दो मोटर सायकल में भिड़ंत, एक की मौत दूसरा रिफर
पांडुका भांठा के पास हुआ हादसा
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. शुक्रवार 17 जनवरी की रात ग्राम पांडुका भांठा के पास दो मोटर सायकल की आपस में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरे युवक को रिफर किया गया है। जानकारी अनुसार ग्राम कोहकाबोड़ निवासी संजय वर्मा पिता जोधन वर्मा उम्र 35 वर्ष ग्राम राहुद बारात गया हुआ था। इसी दौरान ग्राम पांडुका के भांठा के पास ग्राम धनगांव निवासी गोपाल पिता भाऊ यादव उम्र 20 वर्ष के मोटर सायकल व संजय के मोटर सायकल के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि संजय के सिर में गंभीर चोटें आ गई वहीं गोपाल के शरीर में भी कई जगहों पर चोट लगी। मौके पर उपस्थित लोगों के द्वारा दोनों घायलों को सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया। मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान संजय वर्मा की मौत हो गई जिसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया जिसका अंतिम संस्कार शनिवार को किया गया। दूसरी ओर गोपाल यादव का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है।