देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी पर खैरागढ़ में बवाल

कांग्रेसियों ने थाने में की एफआईआर दर्ज करने की मांग
सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। केरल भाजपा प्रवक्ता पिंटू महादेवन द्वारा टीवी चैनल की बहस के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी देने का मामला गरमा गया है। इस विवादित बयान के बाद राष्ट्रव्यापी विरोध के बीच खैरागढ़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश है। बता दे कि गांधी जयंती के दिन प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में थाना खैरागढ़ पहुंचे। उन्होंने आरोपी प्रवक्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए थाना प्रभारी अनिल शर्मा को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान विधायक ने कहा कि यह धमकी लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक मर्यादाओं पर सीधा हमला है तथा देश की जनता की सुरक्षा से भी जुड़ा गंभीर विषय है वहीं विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने इसे भाजपा प्रवक्ता की हिंसक मानसिकता का परिचायक बताते हुए राजनीति में नफरत और हिंसा फैलाने का प्रयास करार दिया। कांग्रेसजनों ने मांग की कि आरोपी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए साथ ही चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया जाएगा। ज्ञापन के दौरान थाने में प्रदेश कांग्रेस सदस्य निलंबर वर्मा, पालिका के नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष आरती महोबिया, अरुण भारद्वाज, संदीप सिरमौर, यतेंद्र जीत सिंह, राधेश्याम यादव, पूरन सारथी, भरत चंद्राकर, रविन्द्र सिंह गहेरवार, सूर्यकान्त यादव, रिंकू महोबिया, सूरज देवांगन, शेखर दास वैष्णव, कन्हैया रजक, महेश यादव, भूपेंद्र वर्मा, हरिदर्शन ढीमर, राजा लहरे, राहुल बंजारे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।