देवांगन समाज भवन केे अतिरिक्त कक्षा का हुआ भूमिपूजन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. दाऊचौरा वार्ड के देवांगन समाज भवन में 5 लाख रुपये की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कक्ष निर्माण का भूमिपूजन पालिका प्रतिनिधियों द्वारा किया गया. ज्ञात हो कि 6 माह पहले देवांगन समाज के विधायक सम्मान समारोह कार्यक्रम में समाज केे संरक्षक व अधिवक्ता मनराखन देवांगन ने समाज की ओर से अतिरिक्त कक्ष के लिये 5 लाख रूपये की मांग की थी जिस पर विधायक यशोदा वर्मा ने राशि प्रदान करने घोषणा की थी. घोषणा अनुरूप अधोसंरचना मद से राशि स्वीकृत की गई जिसके बाद रविवार 8 अक्टूबर को अतिरिक्त कक्ष निर्माण का भूमिपूजन नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, सभापति सुमन पटेल, शत्रुहन धृतलहरे, दीपक देवांगन, समाज के संरक्षक मनराखन देवांगन, पार्षद प्रतिनिधि राधे पटेल व दया राम पटेल उपस्थिति में संपन्न हुआ. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा ने कहा कि दाऊचौरा के देवांगन समाज भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के बाद समाज के लोगों को मांगलिक कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों के लिये बेहतर सुविधा मिलेगी. समाज के संरक्षक मनराखन देवांगन ने कहा कि एक ओर जहां सार्वजनिक भवन के अभाव से निजी संचालकों द्वारा लाखों रुपये का किराया वसूला जाता है. इस भवन के निर्माण से लोगों को सुविधा मिलेगी साथ ही आर्थिक बोझ भी कम होगा. भवन निर्माण से समाज एवं आसपास के लोग इसका उपयोग विभिन्न सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों में भी कर सकते हैं. कार्यक्रम में समाज के राज अध्यक्ष कृपाराम देवांगन, इकाई अध्यक्ष सेवक देवांगन, जिला कोषध्यक्ष बीरेंद्र देवांगन, अजय देवांगन, गोविंदा देवांगन, मोराजधर देवांगन, दुर्गेश देवांगन, कमलेश देवांगन, सुदर्शन देवांगन, नरेश देवांगन, राजेश देवांगन, अशोक देवांगन, हरीश देवांगन व नितेश देवांगन सहित समाज के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.