देवव्रत सिंह की प्रतिमा अनावरण कराने कांग्रेसियों ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत गांधी जयंती से शुरू हुआ अभियान
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. खैरागढ़ के पूर्व विधायक स्व.देवव्रत सिंह की पालिका प्रशासन द्वारा तैयार आदमकद प्रतिमा के अनावरण को लेकर कांग्रेसियों ने बुधवार को हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत गांधी जयंती के दिन अभियान शुरू किया गया। ज्ञात हो कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती अवसर पर पूरे जिले भर में कांग्रेसियों ने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। दरअसल जिला मुख्यालय खैरागढ़ में प्रशासन द्वारा स्थापित की गई स्व.देवव्रत सिंह की प्रतिमा का अनावरण शीघ्र कराने की मांग कांग्रेसियों सहित स्व.सिंह के परिजन, अनुयायी व खैरागढ़ राज परिवार के सदस्य कर रहे हैं। इस मांग को जल्द प्रशासन द्वारा पूरा कराने कांग्रेस अब जनमत एकत्र करने हस्ताक्षर अभियान चला रही हैं इसी कड़ी में गांधी व शास्त्री जयंती के अवसर पर बुधवार को हजारों नागरिकों ने हस्ताक्षर कर अपना सर्मथन कांग्रेस की प्रतिमा अनावरण मुहिम को दिया है। हस्ताक्षर अभियान को लेकर जुटे कांग्रेस नेता व विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने बताया कि गुरुवार 3 अक्टूबर को हस्ताक्षर अभियान के समर्थन पत्र सहित प्रतिमा अनावरण कराने ज्ञापन कलेक्टर को सौपा जाएगा। ज्ञात हो कि खैरागढ़ में मनराखन देवांगन सहित कांग्रेस के पार्षद, छुईखदान में प्रकाश महोबिया, गंडई में दिलीप ओगरे, उदयपुर में गुलशन तिवारी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शेखर दास शानू सहित कई कांग्रेसी अभियान की अगुवाई कर एक साथ हस्ताक्षर अभियान चलाये हैं।