देवरी में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ समापन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. शासकीय पॉलिटेक्निक खैरागढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना (महिला एवं पुरुष) इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम देवरी में संपन्न हुआ. यह शिविर ग्रामीण विकास के लिए युवा विषय पर आधारित रहा. स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व के समग्र विकास एवं ग्रामवासियों को जागरूक करने तथा आवश्यक जानकारी देने प्रतिदिन बौद्धिक परिचर्चा होती रही जिसमें अपर सत्र न्यायाधीश चंद्र प्रकाश कश्यप की गरिमामयी उपस्थिति रही. उन्होंने मतदाता जागरूकता, महिलाओं के अधिकार एवं न्याय व्यवस्था पर विस्तार पूर्वक ग्रामवासियों को जानकारी प्रदान की तथा उनकी समस्याओं का निदान किया. शिविर के तृतीय दिवस बौद्धिक परिचर्चा में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सीपी नायक रहे जिन्होंने ग्रामवासियों के कृषि संबंधित समस्याओं का समाधान बताया. शिविर के दौरान सीएसवीटीयू के रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ.डीएस रघुवंशी निरीक्षण के लिये पहुंचे जहां उन्होंने स्वयंसेवकों से भेंट कर छात्रों को शिविर संबंधित विशेष जानकारी देकर मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन किया.
बौद्धिक परिचर्चा में सतीश तांडेकर (प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला देवरी) एवं सुरेश चौरे (केजउराम चौरे स्मृति विद्या मंदिर देवरी) का आगमन हुआ जिन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं को कैरियर मार्गदर्शन दिया और जीवन में सफल होने अनेक जानकारी प्रदान की. शिविर में अनेक प्रकार के परियोजना कार्य जिसके तहत अमृत सरोवर योजनान्तर्गत नवीन तालाब निर्माण में खुदाई एवं मिट्टी फेंकने श्रमदान किया, प्राथमिक शाला एवं शाला परिसर की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण, सार्वजनिक कुंआ एवं आस पास की सफाई एवं ग्राम पंचायत भवन से बाजार चौक तक नाली एवं सडक़ों की साफ-सफाई, वर्मी कंपोस्ट के लिये गांव से 1 ट्रैक्टर गोबर इकठ्ठा कर गौठान पहुंचाया गया.
प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम परिसर से 25 किग्रा प्लास्टिक उठाया गया. खुले में शौचमुक्त भारत, मतदाता जागरूकता, नशा मुक्ति अभियान, प्लास्टिक मुक्त भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं स्वीप आदि विषयों पर रैली में नारे लगाकर स्वयंसेवकों ने ग्रामवासियों को जागरूक किया. प्रतिदिन संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम में इन्हीं विषयों पर अनेक नृत्य, गायन एवं नाटक का आयोजन किया गया ताकि इस माध्यम से भी ग्रामवासियों को जागरूक किया जा सके. सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन संस्था प्रमुख एसबी वराठे के निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारी बलवंत सिंह कोर्राम, अंशु प्रीति कुजूर तथा प्रकाशचंद्र खरे की उपस्थिति में संपन्न हुआ.