दूधमुंही बच्ची सहित परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या के विरोध में निषाद समाज ने सौंपा ज्ञापन
निषाद समाज के पदाधिकारियों ने कार्यवाही के लिये सीएम से लगाई गुहार
हत्या के आरोपियों को सजा दिलाने व मुआवजा राशि देने की गई मांग
न्यायोचित कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दी गई चेतावनी
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. बलौदाबाजार जिले में कसडोल तहसील के ग्राम छरछेद में एक ही परिवार के दूधमुंही बच्ची सहित निषाद समाज के 4 लोगों की निर्मम हत्या व जघन्य अपराध की घटना से उद्वेलित छग निषाद केंवट समाज जिला केसीजी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। संयुक्त कलेक्टर सुमन राज को सौंपे ज्ञापन में निषाद केंवट समाज के राजनांदगांव उपाध्यक्ष ईश्वर निषाद, खैरागढ़ अध्यक्ष संत निषाद, समाजसेवी चेतन निषाद, गैंदलाल निषाद, नूतन निषाद, फत्ते निषाद, शत्रुहन निषाद, खेमलाल निषाद, बिसनाथ निषाद, मायाराम निषाद, चरण निषाद, लल्लु निषाद, राजेश निषाद सहित प्रतिनिधियों ने घटना को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुये मांग की है कि ग्राम छरछेद में घटित उक्त घटना जघन्य अपराध है और समाज इसकी भर्त्सना करते हुये घोर निंदा करता है तथा मुख्यमंत्री सहित जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों से मांग करता है कि उक्त निर्मम हत्या में लिप्त अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी कर न्यायपूर्वक कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये। समाज के प्रतिनिधियों ने त्वरित जांच व न्याय को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है और कहा है कि नदी किनारे और कछारों में अपना जीवन-यापन करने वाले निषाद केंवट समुदाय के लोग बेहद सीधे व सरल स्वभाव के हैं तथा आज के परिवेश में जादूटोना जैसी दकियानूसी सोच रखने वाले अपराधियों की भर्त्सना करते हैं। प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से पीड़ित के परिजनों को तत्काल 50 लाख की अनुदान राशि प्रदान करने एवं पीड़ित परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दिये जाने की मंाग की है। न्याय नहीं मिलने पर निषाद केंवट समाज के प्रतिनिधियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।