दिव्यांग वृद्ध को न्याय दिलाने नि:शुल्क अधिवक्ता नियुक्ति के लिये दिया आवेदन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. तालुका विधिक सेवा समिति खैरागढ़ के पैरालीगल वॉलंटियर गोलू दास साहू द्वारा एक असहाय दिव्यांग वृद्ध को न्याय दिलाने के लिये नि:शुल्क अधिवक्ता नियुक्त करने के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव में आवेदन प्रस्तुत किया गया। यह पहल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव की अध्यक्ष सुषमा सावंत के निर्देश पर तालुका विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष मोहनी कंवर एवं सचिव नीलेश जगदल्ला के मार्गदर्शन में की गई। 79 वर्षीय पीलू राम वर्मा निवासी ग्राम बाजार अतरिया तहसील खैरागढ़ जो 90% दिव्यांग हैं। दो वर्षों से अपनी जमीन की अवैध रजिस्ट्री एवं ऑनलाइन नक्शे में गड़बड़ी को लेकर कई बार शिकायत की परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। शारीरिक अक्षमता और सामाजिक उपेक्षा से जूझ रहे पीलू राम न्याय की अंतिम आस लिये खैरागढ़ न्यायालय पहुंचे जहां उन्होंने पैरालीगल वॉलंटियर गोलू दास को अपनी पीड़ा बताई। उनकी स्थिति को देखते हुये मोहनी कंवर के समक्ष नि:शुल्क विधिक सहायता के लिये आवेदन प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात अधिवक्ता नियुक्ति के लिये विधिवत आवेदन तैयार कर सचिव नीलेश जगदल्ला को प्रेषित किया गया। इस प्रयास के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि पीलू राम को न केवल न्याय मिले बल्कि उनका बुढ़ापा और इलाज भी सुनिश्चित हो सके। यह कदम समाज के कमजोर वर्गों के लिए न्याय की ओर एक सकारात्मक संकेत है। आवेदक एवं उनके परिवार ने इस नि:शुल्क विधिक सहायता के लिए तालुका एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया तथा इसे गरीबों और असहायों के लिए न्याय प्राप्ति का मजबूत आधार बताया।