दाऊचौरा में स्थापित मिनी माता की प्रतिमा को हटाया, समाज के प्रतिनिधियों में रोष
जैतखाम को भी उखाडऩे की शिकायत
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. दाऊचौरा में स्थापित मिनी माता की प्रतिमा को मूल स्थान से हटाकर अपमानजनक तरीके से रखने का मामला सामने आया है जिसके बाद सतनाम समाज के प्रतिनिधियों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है. गौरतलब है कि दाऊचौरा लांजी रोड स्थित अवंति बाई स्कूल के सामने वर्षों पूर्व स्थापित मिनी माता की प्रतिमा को मूल स्थान से हटाकर पास ही नाली के समीप अपमानजनक तरीके से बिना सुरक्षा व्यवस्था के रख दी गई है. वर्तमान में प्रतिमा की हालात यह है कि धूप और बारिश में प्रतिमा की परत भी उखडऩी शुरू हो गई है. जिस जगह पर मिनी माता की प्रतिमा पड़ी हुई है उसके करीब 15-20 फीट की दूरी पर सतनामी समाज का नवनिर्मित भवन भी है. मामले को लेकर वार्ड पार्षद व भाजपा नेता विनय देवांगन ने कहा कि मिनी माता सर्व समाज के लिये प्रेरणास्रोत व पूज् य है, उनकी प्रतिमा को स्थायी रूप से सुरक्षित स्थान पर रखा जाना चाहिये. इस विषय को लेकर मेरी समाज के प्रतिनिधियों से चर्चा हो रही है.
बसपा नेता व समाज के प्रमुख प्रतिनिधि बहादुर कुर्रे ने बताया कि उन्हें प्रतिमा को अन्यत्र रखे जाने की जानकारी मिली है, जहां प्रतिमा स्थापित थी वहां पर समाज का वर्तमान में भवन निर्माण हो रहा है, हो सकता है निर्माण कार्य के दौरान प्रतिमा को अन्यत्र रखा गया होगा लेकिन प्रतिमा जहां भी रखी गई हो सुरक्षित रखी जानी चाहिये. पालिका के सभापति व सतनामी समाज के नेता शत्रुहन धृतलहरे ने बताया कि प्रतिमा को अपमानजनक रखे जाने की जानकारी मिलते ही वे स्वयं मौके पर निरीक्षण के लिये गये थे और इस संबंध में पालिका अध्यक्ष से चर्चा भी हुई है तथा निर्णय लिया गया है कि आगामी 11 अगस्त को पूज् य मिनी माता की जयंती है उससे पूर्व प्रतिमा को पुन: स्थापित किया जायेगा.